शिवदानपुरी जी की समाधि पर उमडा भक्तों का सैलाब

falsund newsफलसूंड (जी. जोधा) क्षेत्र के स्वामीजी की ढाणी स्थित शिवदानपुरी महाराज की समाधि पर दिन भर भक्तों का तांता लगा रहा|
नवरात्रि के चलते आज दिन भर समाधि पर दर्शन करने वालों की भीड़ लगी रही| वैसे तो शुक्ल पक्ष की पंचमी को मेला लगता है पर नवरात्रि के चलते हर दिन मेले सा माहौल बना हुआ है तथा आने जाने वाले भक्तों की रैलमपैल दिनभर लगी रहती है |

error: Content is protected !!