विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी शाखा अजमेर द्वारा शहीद भगत सिंह उद्यान, वैशाली नगर अजमेर में प्रातः 6.00 से 7.30 बजे तक योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन
आज विश्व में योग की लहर दिखाई देती है उसका जनक भारत है। भारत के मनीषियों ने तपश्चर्या करके ऐसी विधा विश्व को दी है जिसका उपयोग करके हम सम्यक् स्वास्थ्य एवं रोगमुक्त समाज की स्थापना कर सकते हैं। योग से न केवल रोगों से मुक्ति होती है अपितु एक आदर्श जीवन शैली का ज्ञान भी प्राप्त होता है। उक्त विचार महापौर धमेन्द्र गहलोत द्वारा विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे योग एवं ध्यान सत्र के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए। यह योग सत्र 24 अप्रैल तक वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर द्वारा लोगों से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस योग सत्र का लाभ अर्जित करें। इससे पूर्व विवेकानन्द केन्द्र पत्रिका के सह-सम्पादक उमेश कुमार चौरसिया द्वारा महापौर का श्रीफल एवं योग की पुस्तक देकर सम्मान किया गया तथा इस अवसर पर शहीद भगत सिंह उद्यान समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गाँधी भी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए नगर प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दिन इस दस दिवसीय योग सत्र में होने वाली विभिन्न क्रियाओं एवं अभ्यासों की संक्षिप्त रूपरेखा बताई गई तथा शिथलीकरण अभ्यास कराए गए। योग एवं ध्यान सत्र में प्रशिक्षण केन्द्र के विभाग प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा एवं केन्द्र की नगर संगठक श्वेता टाकलकर द्वारा दिया जा रहा है तथा प्रायोगिक प्रशिक्षण एवं निरीक्षण का कार्य रविन्द्र जैन, अखिल शर्मा, वर्षा तथा रितेश कर रहे हैं। नगर प्रमुख ने इस योग सत्र की विशेषता बताते हुए कहा कि सभी क्रियाओं का प्रदर्शन करते हुए अभ्यास सिखाया जाता है एवं तत्पश्चात् साधकों को अभ्यास कराते हुए निरीक्षण किया जाता है जिससे साधक अच्छी तरह योग की विधाओं को सूक्ष्मता से आत्मसात् कर सके। उन्होंने बताया कि यह सत्र 24 अप्रैल 2016 तक प्रातः 6.00 से 7.30 बजे तक आयोजित किया जा रहा है तथा इस सत्रहेतु पंजीकरण 17 अप्रैल तक खुला रखा गया है।
(क्षितिज तोषनीवाल)
सह नगर प्रमुख