बड़े नेताओ द्वारा सीधे संवाद ना करने के चलते मन की पीड़ा मन ही लेकर लौटे कार्यकर्ता
खास बात यह रही कि लगभग 2 घंटे तक चले कार्यक्रम को संबोधित करने वाले सभी नेताओ ने सिर्फ और सिर्फ राज्य सरकार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की तारीफों के पुल बाँधने में कोई कसर नहीं छोड़ी । सभी नेताओ ने कार्यकर्ताओ से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को तो आम जनता तक पहुंचाने की कई बार अपील की लेकिन एक बार भी कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद कर उनके मन की बात जानने की कोशिश नहीं की ।
पीछले ढाई साल के दौरान जब से बीजेपी सत्ता में आई है तभी से कार्यर्ताओ ने जी जान एक करके सभी चुनावो में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई है । लेकिन इसके बावजूद आज भी कार्यकर्ता बेहद दुखी है । उन्हें छोटे छोटे कामो के लिए बड़े नेताओ के दरवाजो पर सैकड़ों चक्कर लगाने पड़ रहे है , फिर भी कार्यकर्ताओ के काम नहीं हो रहे है । यहाँ तक की कई नेता तो उनसे सीधे मुह बात तक नहीं करते । जिससे आम कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है । इनका आरोप है की नेता बड़े पदों पर पहुँचने के बाद उनसे मुलाक़ात करना तक जरूरी नहीं समझते । आम जतना के काम तो दूर कार्यकर्ता खुद के काम करवाने में भी असहाय हो गए है । जिनकी कही कोई सुनने वाला नहीं है ।
सम्मेलन में आये कार्यकर्ताओ को उम्मीद थी की शायद इस बार तो प्रदेश नेतृत्व उनसे संवाद कर उनकी पीड़ा को समझने की कोशिश करेगा , लेकिन ऐसा नहीं हुआ । यही कारण रहा की सैकड़ों कार्यकर्ता मन की पीड़ा मन में ही लेकर निराश होकर लौटे । उनका कहना था की पार्टी उनका केवल चुनावो में उपयोग करती है और बाद में अपने हाल पर छोड़ देती है । जो सही नहीं है , आने वाले चुनावो में कार्यकर्ताओ की नाराजगी का असर देखने को मिल सकता है ।
पालिकाध्यक्ष और उनकी टीम ने साकार किया एक और सफल आयोजन , शानदार रही कार्यक्रम की व्यवस्थाएं
वैष्णव धर्मशाला में आयोजित यह कार्यक्रम भी बेहद सफल रहा । पालिकाध्यक्ष कमल पाठक और उनके पार्षदों और कार्यकर्ताओ की पूरी टीम ने इसको सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी । बात चाहे नेताओ के स्वागत सत्कार की हो या फिर मुख्य अतिथियों के लिए बनाये गए भव्य मंच की , या फिर भीषण गर्मी में दूर दराज के गावों से आये कार्यकर्ताओ के बैठने की । सभी व्यवस्थाएं शानदार रही । सभा हॉल में बड़े साइज के मेगा कूलर ने भी गर्मी से राहत प्रदान की । और सबसे खास बात कार्यक्रम के बाद सभी के लिए शानदार भोजन का भी इंतजाम किया गया जिसकी हर किसी ने दिल खोलकर प्रसंशा की ।
राकेश भट्ट
प्रधान संपादक
पॉवर ऑफ़ नेशन
powerofnation.news@gmail.com