दक्षिण विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन दिनांक 17 अप्रैल 2016 रविवार प्रातः 11ः30 बजे टोरेंटो पैलेस नसीराबाद रोड़ पर होगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री.वी. सतीष, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्य सभा सांसद श्री भूपेन्द्र यादव, सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री संावरलाल जाट, भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष श्री अषोक परनामी व प्रदेष उपाध्यक्ष भजनलाल, भाजपा के प्रदेष मंत्री व अजमेर प्रभारी बिरमदेव सिंह व अजमेर की विधायक महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, अजमेर प्रभारी श्री वासुदेव देवनानी षिक्षा राज्य मंत्री, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष षिवषंकर हेडा, अजमेर नगर निगम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर सम्पत सांखला, भाजपा शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव सहित स्थानीय भाजपा नेता दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन मे कार्यकर्ताओं को मार्गदर्षन देगंे। इस सम्मेलन में भाजपा के समस्त बूथ समितियां राष्ट्रीय व जिला मण्डल एवं वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि व मंडल के पूर्व पदाधिकारी, पार्षद सहित सक्रिय कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेगें।
