सेंकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुरूप हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा दवारा घसेटी स्थित श्री रघुनाथ मंदिर से ईसर गणगौर की शाही सवारी सोमवार 18 अप्रेल को शाम 7.30 बजे निकलेगी।
संयोजक श्री मुकेश चैधरी व श्री सुरेश गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की गणगौर महोत्सव की इस शाही सवारी मे सबसे आगे गणेश जी की पालकी, उसके पीछे ईसर गणगौर के तीन बड़े जोड़े , दो छोटे जोड़े, राधा कृष्ण की मनमोहक झाँकी , रथ में नंदी व सिंह पर सवार शिव पार्वती और साथ मे चाँदी की पालकी मे भगवान राम जानकी ईसर गणगौर के रूप मे विराजमान होकर नगर विहार पर निकलेंगे । शिव पार्वती स्वरूप सभी जोड़ो को परंपरागत परिधानों से सजाया जाएँगा व स्वर्ण आभूषण, चाँदी , हीरे जवाहरात के गहने धारण कराए जाएँगे।
धड़े के सचिव श्री राजेंद्र गर्ग ने बताया की शाम 7.30 बजे घसेटी से शुरू होकर जुलूस नाला बाजार, खजाना गली, घी मंडी, नया बाजार, चोपड़ होते हुए आगरा गेट गणेश मंदिर जाएगी। जहंा विश्राम व आरती के पश्चात पुन इन्ही मार्ग से होती हुई अल सुबह घसेटी स्थित रघुनाथ मंदिर पहुँचेगी। इस अवसर पर संपूर्ण मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दूसरे दिन घसेटी मोहल्ला मे रातजगा होगा और मेहंदी लच्छे का वितरण किया जाएगा।