पाक जायरीन प्रशासन की व्यवस्थाओं से रहे संतुष्ट

अजमेर, 17 अपे्रल। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 804 वें उर्स की व्यवस्थाओं से पाक जायरीन ने संतुष्टी व्यक्त की।
आज पाक जायरीन समूह के ग्रुप लीडर श्री मुफ्ती जिया अल हसनेन तथा टीम लीडर फरीद इस्लाम खट्टक ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने पाक जायरीन को उर्स मेले के दौरान पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करायी है। विभागों के आपसी समन्वय, सुरक्षा व्यवस्था तथा चिकित्सा सुविधाओं के कारण जायरीन ने इतमिनान से जियारत की तथा ख्वाजा के दरबार में अपनी हाजरी लगायी। उन्होंने समन्वयक श्री सुरेश सिंधी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सतीश जांगिड का विशेष तौर पर शुक्रिया अदा किया तथा आगामी उर्स में पाक जायरीन कैम्प स्थल पर अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया।

error: Content is protected !!