निश्चित गाइडलाइन तय करने की मांग की

demandअजमेर दिनांक 17 अप्रैल 2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व कांग्रेस विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ (विधि विभाग) के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज कलेक्टर अजमेर को पत्र लिखकर अजमेर जिले के गावों, कस्बों व ढानियों में आम जन के उपयोग की मूलभूत सुविधाएं व व्यवस्थाएं आम जनता को सहजता से उपलब्ध कराने व उक्त समस्या से निपटने के लिए एक निश्चित गाइडलाइन तय करने की मांग की |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि अभी गर्मी के शुरुआती दौर में ही अजमेर व आस पास के गांवों में नलों में कई कई दिनों तक पानी नहीं आने से जल संकट गहरा गया है व जनता को पानी के लिए भी मजबूर होना पड़ रहा है और आने वाले समय में भीषण गर्मी पड़ने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है जिससे हालात और भी ख़राब हो सकते हैं | इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में दौरे कर पानी टेंकरों द्वारा उपलब्ध करवाने के साथ साथ बंद पड़े हैण्डपम्पो व नलकूपों को सुधरवा कर पुन: चालु करवाने की मांग की है | इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा अधिकारियों की ली जा रही मीटिंगों व बैठकों में आम जनता की मूलभूत सुविधाओं को समय पर मुहैया कराने के लिए क्या क्या ठोस कदम उठाने चाहिए की एक गाइडलाइन तय की जानी चाहिए जिससे कभी भी समस्या उत्पन्न होते ही तयशुदा गाइडलाइन के अनुसार कार्य किया जा सके |
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में शरद कपूर, अनुपम शर्मा, अनिल खंडेलवाल, महेश गर्ग, विजय पांड्या, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, मोह. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, देवांग गंगवाल, मनोज बेदी, प्रहलाद माथुर,प्रेमसिंह गौड़, ललित पांड्या, माणकचंद जैन, आदि हैं |

प्रदेश महासचिव
विकास अग्रवाल

error: Content is protected !!