कला, साहित्य और संस्कृति पर किया जाएगा विमर्श
अजमेर/कला व साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘, अजयमेरू प्रेस क्लब व इण्डोर स्टेडियम के संयुक्त तत्वावधान में मई माह से प्रत्येक माह साहित्यिक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि अजमेेर में सांस्कृतिक व साहित्यिक चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रति माह द्वितीय शनिवार को इण्डोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली इन संगोष्ठियों में कला, साहित्य और संस्कृति पर विमर्श होगा। इसमें अजमेर जिले के रचनाकार कविता, कहानी, नाटक सभी विधाओं की अपनी नयी रचनाओं का पाठ भी करेंगे तथा नव प्रकाशित पुस्तकों पर सार्थक चर्चाएं भी हांेगी। समय-समय पर विविध कलाओं की स्थिति और भविष्य पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। स्टेडियम के सचिव धनराज चौधरी ने कहा कि नगर की कला व साहित्य क्षेत्र की प्रतिभाओं के समागम का यह एक वैचारिक आयोजन होगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष एस पी मित्तल ने बताया कि इन गोष्ठियों में जिले के सभी साहित्यकार व कलाकार भाग ले सकेंगे।
-उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601