पंवार व डाॅ. सोढा रावणा राजपूत समाज के चुनाव अधिकारी नियुक्त

badmer newsबाड़मेर 19 अप्रैल
स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में मंगलवार को जिलाध्यक्ष गोरधनसिह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला महामंत्री ईष्वरसिह चैहान ने प्रस्ताव रखा है कि जिला सभा का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। जिला सभा के चुनाव से पूर्व पंचायत समिति स्तरीय समाज अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव करवाये जावें। जिसके लिए जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ ने चुनाव कमेटी का गठन करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी फूसाराम जी पंवार व डाॅ. गोरधनसिह सोढ़ा को चुनाव अधिकारी एवं भाखरसिंह सोढ़ा, पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, छोटूसिंह पंवार को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। चुनाव मीडिया प्रभारी पृथ्वीसिह पंवार ने बताया कि चुनाव कमेटी ब्लाॅक स्तर पर युवा सभा एवं बड़ी सभा दोनो के चुनाव, निर्धारित दिनांक पर करवायेगी।
चुनाव कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा, दिनांक 05.05.2016 गुड़ामालानी, सिणधरी, 08.05.2016 बालोतरा, बालोतरा ग्रामीण, 10.05.2016 पाटोडी, कल्याणपुर, 12.05.2016 रामसर, गडरारोड, 15.05.2016 बाडमेर शहर, बाडमेर ग्रामीण, 18.05.2016 चैहटन, सेडवा, 22.05.2016 धनाऊ, धोरीमन्ना, 25.05.2016 समदडी, सिवाणा, 29.05.2016 बायतु, गिडा, 31.05.2016 षिव ब्लाॅक के चुनाव होंगे । एवं बैठक में जिला अध्यक्ष गोरधन सिंह राठौड ने प्रस्ताव रखा कि विरेन्द्र सिंह रावणा जो कि राजस्थान का स्वः घोषित समाज का प्रदेष अध्यक्ष बना हुआ हैं।तथा उसने बाडमेर समाज को दो टुकडों में बाटंने के लिए नारायण सिंह पवार को बाडमेर का अध्यक्ष मनोनित कर रखा है जिसका आज जिला सभा की बैठक में पूर्ण रूप से खण्डन किया जाता है तथा नारायण सिंह पवार और उनके द्वारा घोषित जिला कार्यकरणी के प्रति निन्दनीय प्रस्ताव पारित किया जाता है। जिसका बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से अनुमोदन किया
बैठक में नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दहिया पूर्व अध्यक्ष रेवन्त सिंह राठौड वरिष्ठ समाज सेवी फूसाराम पंवार युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह दइयां नगर महामंत्री हरि सिंह राठौड कोषाध्यक्ष शंकर सिंह परमार पार्षद दिलीप सिंह गोगादे बाबू सिंह जसोल बाबू सिंह चैहान आदि समाज बन्धु उपस्थिति रहे।

पृथ्वीसिंह पंवार
चुनाव मिडिया प्रभारी

error: Content is protected !!