फलसूंड (जी. जोधा) मेघवाल समाज नवयुवक मंडल संस्थान हमीरा के अध्यक्ष कूम्पाराम मेघवाल ने बताया कि बुधवार को स्व. इंजि.तनेराम मेघवाल की पंचम पुण्यतिथि का कार्यक्रम गाँव हमीरा मे रखा जायेगा । तत्पश्चात प्रात: 9 बजे स्थानीय जवाहर चिकित्सालय जैसलमेर मे संस्थान के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर मे नवयुवक सदस्यों द्वारा रक्तदान किया जायेगा ।
