महंत श्री हंसराम जी का महामंडलेश्वर बनने पर अभिनंदन

IMG-20160423-WA00361अजमेर। हरीशेवा धाम उदासीन आश्रम, भीलवाड़ा के महंत श्री हंसराम जी महाराज उदासी के विधिवत महामण्डलेश्वर बनने पर अजमेर से उज्जैन गए प्रतिनिधिमंडल ने पट्टाभिषेक समारोह में अभिनंदन किया गया।
पूर्ण महाकुम्भ सिंहस्थ 2016 के शुभअवसर पर अवन्तिका नगरी में क्षिप्रा नदी के पावन तट पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में समारोहपूर्वक पट्टाभिषेक पदोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। पूजन, अर्चन व हवन के बाद श्री सत् पंचपरमेश्वर के सान्निध्य एवं तेरह अखाड़ों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महंत श्री हंसराम जी उदासी को तिलक कर चद्दर ओढ़ाई गई।
इस मौके पर राजस्थान धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बूढ़ा पुष्कर, जो कि लुप्त होता रहा था, उसको पुन: तीर्थ स्थली के रूप में विकसित करने में उनकी महती भूमिका रही है। संतों के आशीर्वाद से भारत निश्चित रूप से फिर विष्व गुरू बनेगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने भी महामण्डलेश्वर अभिषिक्त होने की बधाई प्रेषित की है। इस मौके पर महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने महामंडलेश्वर का शॉल ओढ़ा कर अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में अजमेर से गए अजमेर नगर निगम के उपमहापौर संपत सांखला, सिंधी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत व महासचिव गिरधर तेजवानी, भारतीय सिंधु सभा राजस्थान के महासचिव महेन्द्र तीर्थाणी, मोहन तुलसियानी, ईसर भम्भाणी, जोधा टेकचंदानी, मनीष प्रकाश आदि ने साफा पहनाया, शॉल ओढ़ाई और फूलमाला पहना कर अभिनंदन किया।
-कंवल प्रकाश किशनानी

error: Content is protected !!