भोजपुरी की एकमात्र ग्लैमरस अभिनेत्री संगीता तिवारी जिन्होंने भोजपुरी के स्टार मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अंतर्राष्ट्रीय मंच अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचाया हुआ है । वे आजकल अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी दमदार प्रस्तुति से लोगों का मन मोह रही हैं । हाल फिलहाल उनके पास राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई शो के लिए लोगों ने संपर्क साधने की कोशिश की मगर अतिव्यस्तता और एक के बाद एक लगातार शोज़ के कारण संगीता तिवारी सबको समय देने में खुद को असमर्थ पा रही हैं ।
बिहार और उत्तर प्रदेश तक सिमट कर रह जाने वाली बाकी की भोजपुरी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ते हुए और सिर्फ़ फिल्मी प्रदर्शनों से आगे बढ़कर संगीता तिवारी बहुत जल्द ही बॉलीवुड के सुपर स्टार बॉबी देओल ,सुनील शेट्टी, गोविंदा, जरीन खान, शोफ़ी चौधरी ,निल नितिन मुकेश,बरुण अब्दुल्लाह,शरमन जोशी और महिमा चौधरी के साथ श्रीलंका , मॉरीशस , नेपाल, और गोवा में मई जून में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की शो करने जा रही हैं । मई जून की तपती गर्मी में जहाँ लोग घर के अंदर सिमट कर आईपीएल का मज़ा ले रहे हैं वहीं अभिनेत्री इस गर्मी में भी अपने लचकदार प्रदर्शन से लोगों का मन मोहने को बेकरार हैं ।
अभिनेत्री संगीता तिवारी के साथ हिंदुस्तान के बड़े इवेंट ऑर्गेनाइजर और और एक बड़ी इवेंट कंपनी के मालिक रमेश नैयर ने 15 बड़े देशी और विदेशी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए करार पर हस्ताक्षर किया हुआ है । इसके अंतर्गत संगीता तिवारी देश विदेश में बॉलीवुड सहित दक्षिण भारतीय फिल्मी सितारों के संग स्टेज़ पर परफॉर्म करते नज़र आएँगी । इसी कड़ी में संगीता 19,20 और 21 मई को मॉरीशस में शो करेंगी जबकि अगले 27,28 और 29 मई को श्रीलंका में शो करेंगी । इसके ठीक बाद ही हिंदुस्तान के सबसे बिंदास शहर गोवा में भी मई जून में ही शो करेंगी । इसके साथ ही वे बहुत जल्द ही हिंदी सहित दक्षिण भारतीय फिल्मों में नज़र आने वाली हैं ।
