अन्तर्राष्टीय मजदूर दिवस को आयोजित रैली को बाड़मेर जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी, जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा, ठेकेदार तनसिंह चैहान ने हरी झण्डी दिखायेगें। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संयोजक हाजी दीन मोहमद ने बताया कि रैली चैहटन रोड़ रेलवे फाटक से सुबह नौ बजे रवाना होगी बाड़मेर जिले के सभी मजदूर, कारीगर हेल्पर शामिल होगें। रैली संयोजक ने बताया कि रैली चैहटन रोड़ रेल्वे फाटक से शरणार्थी क्वाटर्स हनुमान मंदिर, सुभाष चैक, लक्ष्मी सिनेमा, रेलवे स्टेषन अंहिसा सर्किल से किसान छात्रावास से होती हुई विवेकानन्द सर्किल से जिला कलेक्टर कार्यालय से भगवान महावीर टाउन हाॅल समाप्त होगी। जहां आम सभा होगी।
रैली के सफल आयोजन हेतू कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जन सम्पर्क में लगे हुए है।
रैली संयोजक हाजी दीन मोहमद ने बताया कि रैली में मजदूर कल्याण की योजना से मजदूरों को अवगत करवाया जायेगा।
लक्ष्मण बडेरा
जिलाध्यक्ष