बाड़मेर 06 मई
भाजपा नगर मण्डल की अति आवष्यक बैठक रखी गई है। भाजपा नगर महामत्रंी रमेष सिह ईन्दा ने बताया कि शनिवार को 7 मई को भाजपा की एक अति आवष्यक बैठक बाड़मेर शहर के सभी 40 वार्डो के प्रभारी व भाजपा पार्षद व उम्मीदवारों की बैठक डाक बंगले में शाम 6 बजे नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया की अध्यक्षता में रखी गई है। इस बैठक में सभी वार्ड प्रभारीयों को अपने वार्डो की टीम बनानी है और सभी वार्डो के विकास के कार्यो पर चर्चा की जायेगी और भाजपा के कार्यालय उद्घाटन के बारे में विचार विमर्ष किया जायेगा।
रमेशसिंह ईन्दा
नगर महामंत्री
भारतीय जनता पार्टी, बाड़मेर