बारां । सुखा सेमली निवासी एक सहरिया अपने खाते की जमीन को पाने के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है । राजस्व विभाग से भी इसको राहत नही मिल रही है । नत्थू पुत्र ऊँकार सहरिया सुखा सेमली ने बताया कि खाते सुदा भूमि 136/ 4 में 8बीघा व् 183/ 2 में 2 बीघा भूमि है, मगर भूमि कहा है । इसका अभी तक भी पता नही है । और इस भूमि पर मेरे नाम केसीसी है, जबकि सर्च रिपोर्ट लगने के बाद ही केसीसी पास होती है । जबकि खातेदार को अभी तक जमीन का पता ही नही है । अभी तक भी राजस्व विभाग द्वारा इसकी भूमि की पैमाइश तक नही की गयी है । और बैंक का कर्जा चुकता करने के लिए पैसा पास में नही है। जब 10 बीघा भूमि का पता ही नही है,तो फिर केसीसी कैसे बन गयी । यही नही शाहाबाद-किशनगंज क्षेत्र में ऐसे कई मामले है जिस पर खातेदार कौन है, और कब्जा किसका है। सहरिया समुदाय के लोगो के साथ इनकी जमीनों पर खिलवाड़ किया जा रहा है । इनकी जमीनों को डमी व्यक्तियो के नाम से रजिस्ट्री करवा रखी है । इन मामलो को लेकर पीड़ित लोगो ने कई बार उच्च अधिकारिओ को अवगत करा रखा है, उसके बाद भी इनको न्याय नही मिल रहा है । इस सम्बन्ध में तहसीलदार कैलाशचंद शाहाबाद ने बताया की केसीसी तो खातेदारी के आधार पर मिल जाती है, रही बात जमीन की तो मेँ इस मामले को दिखवाता हूँ ।
FIROZ KHAN
Media Coordinator
HMRC, Baran
Contact Number: +91 94618-44343
email: firoz4343@gmail.com