कहानी भेजने की अंतिम तिथि 31 मई 2016

kala ankurकला अंकुर विमर्श प्रत्येक वर्ष महान कहानीकार स्व. चन्द्रधर शर्मा ‘गुलेरी‘ के जन्मदिवस 7 जुलाई को ‘कहानी दिवस’ के रूप में मनाता है ।
कहानी दिवस के अवसर पर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, इस प्रतियोगिता में अजमेर जिले से हिन्दी के सभी नवोदित लेखक जिनकी आयु 20 वर्ष से ज्यादा हो भाग ले सकते हैं । कहानी भेजने की अंतिम तिथि 31 मई 2016 है तथा प्रतियोगिता की पूरी जानकारी कला अंकुर के सिविल लाइन्स स्थित कार्यालय से सायं 4 से 7 बजे तक तथा फोन न. 9928837837 से किसी भी वक्त प्राप्त की जा सकती है । इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कहानी दिवस 7 जुलाई 2016 को आयोजित विमर्श की सभा में की जाएगी ।

रवि शर्मा

error: Content is protected !!