दौसा जिले में हाल ही नियुक्त हुए कलेक्टर अशफाक हुसैन की सुपुत्री फराह हुसैन का पहले अटैम्प्ट में ही आईएएस में चयन हो गया है। उन्हें लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 267वीं रैंक मिली है। ज्ञातव्य है कि अशफाक हुसैन राजस्थान के जाने-माने प्रषासनिक अधिकारी हैं और प्रषासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने के अतिरिक्त महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिष्ती की दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के नाजिम रह चुके हैं।
