महिला एवं बाल विकास विभाग के नए भवन का लोकार्पण 15 को

अजमेर 12 मई। महिला एवं बाल विकास विभाग के जयपुर रोड स्थित नए भवन का लोकार्पण आगामी 15 मई को विधानसभा अध्यक्ष श्री कैलाश मेघवाल एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्राी श्री युनूस खान करेंगे। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने बताया कि दोपहर 3 बजे यह कार्यक्रम आयोजित होगा। भवन के निर्माण में 2 करोड़ रूपए की लागत आई है। इसके साथ ही चन्द्रवरदाई नगर एवं जवाहर की नाड़ी में करीब 1.5 करोड़ रूपए की लागत से बनी मिसिंग लिंक सड़कों का भी लोकार्पण किया जाएगा।

error: Content is protected !!