ब्यावर, 12 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम के अटल सेवा केन्द्र में 80 वर्षीय वृद्ध बाबू मेहरात ने अपनी पैतृक भूमि का कुटुम्बजनों के साथ सहमति से बंटवारा करवाया। परिवार में 50 वर्षाे का विवाद खत्म होने के बाद बाबू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जैसे उसने अपने जीवन के सभी दायित्व पूरे कर लिये हों, और घर लौटने के बाद आज ही दुनिया से खुशी-खुशी विदा हो गया। उल्लेखनीय है कि वृद्ध बाबू लम्बे समय से कई बीमारियों से भी जूझ रहा था।
तहसीलदार श्री योगेश अग्रवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत जालिया-प्रथम में गांव भूरजी का बाड़िया निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बाबू मेहरात ने आज अपनी पैतृक भूमि का बंटवारा करवाने के लिए अपने सह खातेदारों के साथ न्याय आपके द्वार शिविर में आकर आवेदन किया। वृद्ध बाबू की गत 40 से 50 वर्षाे से 22 बीघा भूमि शामलात चली आ रही थी, शिविर में कृषि भूमि का आपसी सहमति का बंटवारा तैयार कर मौके पर ही स्वीकार कर नामान्तरणकरण की कार्यवाही कर राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि सहमति से बंटवारे के बाद पारिवारिक विवाद समाप्त होने से बाबू सपरिवार खुशी-खुशी घर लौट गया, किन्तु शिविर समाप्ति से कुछ समय पूर्व समाचार मिला कि वृद्ध बाबू मेहरात की मृत्यु हो गयी है। उल्लेखनीय है कि वृद्ध बाबू ने अपने अंतिम समय में खातेदारी भूमि का आपसी सहमति से बंटवारा करवाकर अपने परिवार में भविष्य में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न नहीं हो, इसका सही समय पर समाधान कर दुनिया से विदा ली। यहां यह भी ज्ञातव्य है कि मृतक बाबू लम्बे समय से वृद्धावस्था जनित रोगों से पीड़ित था। –00–
–00–
