फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 15 मई 2016
देषी प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को मेलखेड़ी रोड तिराहे पर आयोजित हुआ। जिसमें 69 जोड़े परिणय सूत्र मंे बंधे। वर-वधुओं को मुख्य अतिथि विधायक रामपाल मेघवाल ने आषीर्वाद दिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि विवाह सम्मलनों के आयोजन से गरीब तबके के लोगों के लोगों को काफी राहत मिलती है। ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इससे समाज में समानता का माहौल बनता है। सम्मेलन अध्यक्ष चतुर्भुज खटनावालिया व विकास समिति अध्यक्ष ने मदनलाल बाबरिया ने बताया कि विधायक मेघवाल का पदाधिकारियों की ओर से स्वागत किया गया। वहीं चैथमल सरोहिया, छीतरलाल पटेल, रामस्वरूप सलवाड़िया, गोविंद चक्रवर्ती, भैरूलाल पोटर, सुरेष चक्रधारी, हरपाल, केषरीलाल आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग पर समाज बंधुओं का आभार जताया।
