निगम द्वारा 2 लाख 27 हजार 870 कनेक्शन जारी

अजमेर, 17 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 में विभिन्न श्रेणी के कुल 2 लाख 27 हजार 870 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है। जिसमें सर्वाधिक घरेलू विद्युत कनेक्शन 2 लाख 9 हजार 551 है।
घरेलू कनेक्शन –
निगम के प्रबंध निदेशक श्री डी. के. शर्मा ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 2 लाख 9 हजार 551 घरेलू कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं के घरों को रोशन किया है। जिनमें 4 हजार 512 बीपीएल श्रेणी के घरेलू कनेक्शन है। जारी किए गए घरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन नागौर में 30 हजार 182 है जबकि भीलवाड़ा में 28 हजार 517, उदयपुर सर्किल में 22 हजार 327, सीकर में 22 हजार 921, डूंगरपुर में 18 हजार 937, झंुझुनूं में 18 हजार 82, बांसवाड़ा में 16 हजार 222, अजमेर जिला सर्किल में 15 हजार 517, चितौड़गढ़ में 11 हजार 157, राजसमंद में 9 हजार 868, अजमेर शहर में 8 हजार 655 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 7 हजार 166 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
अघरेलू कनेक्शन –
निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 18 हजार 319 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन सीकर सर्किल में 3 हजार 564 जारी किए गए है जबकि झंुझुनूं में 2 हजार 425, उदयपुर में 2 हजार 289, नागौर में 2 हजार 189, भीलवाड़ा में एक हजार 817, अजमेर जिला सर्किल में एक हजार 600, अजमेर शहर में एक हजार 395, राजसमंद में 769, चितौड़गढ़ में 702, डूंगरपुर में 617, बांसवाड़ा में 590 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 362 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
कृषि कनेक्शन –
निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 15 हजार 409 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानो को राहत प्रदान की है। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सामान्य श्रेणी के 12 हजार 197 कृषकों को, अनुसूचित जाति के 2 हजार 71, फार्म हाऊसिंग के 190, ड्रीप योजना के 949 तथा एसपीएल के 2 कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 2 हजार 392 कनेक्शन हैं जबकि भीलवाड़ा में 2 हजार 184, डूंगरपुर में 2 हजार 137, चितौड़गढ़ में एक हजार 676, सीकर में एक हजार 315, बांसवाड़ा में एक हजार 296, प्रतापगढ़ सर्किल में एक हजार 161, अजमेर जिला सर्किल में 948, झंुझुनूं में 929, राजसमंद में 606, नागौर में 490 तथा अजमेर शहर में 275 कृषि कनेक्शन जारी किए गए है।
औद्योगिक कनेक्शन-
निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 में एक हजार 577 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए है। जिनमें एक हजार 40 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 384 मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 153 कनेक्शन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए। उन्हांेने बताया कि जारी किए गए कनेक्शनों में अजमेर जिला सर्किल में 252, नागौर में 248, भीलवाड़ा में 204, उदयपुर में 198, राजसमंद में 181, सीकर में 118, चितौड़गढ़ में 104, अजमेर शहर में 93, झुंझुनूं में 86, डूंगरपुर में 44, बांसवाड़ा में 32 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 17 औद्योगिक कनेक्शन जारी किए गए है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के कनेक्शन-
प्रबंध निदेशक ने बताया कि गत् वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कुल एक हजार 352 कनेक्शन जारी किए गए है। जिनमें एक हजार 243 कनेक्शन लघु श्रेणी के, 19 कनेक्शन मध्यम श्रेणी के तथा 6 कनेक्शन वृहद श्रेणी के एवं 84 कनेक्शन पनघट के शामिल हैं। उन्हांेने बताया कि जारी किए गए कनेक्शनों सीकर में 547, नागौर में 284, झंुझुनूं में 269, भीलवाड़ा में 71, चितौड़गढ़ में 55, उदयपुर में 53, अजमेर जिला सर्किल में 28, राजसमंद में 16, बांसवाड़ा में 9, प्रतापगढ़ सर्किल में 8 तथा अजमेर शहर में एवं डूंगरपुर में 6-6 कनेक्शन जारी किए गए है।
प्रबंध निदेशक ने बताया इन कनेक्शनों के अतिरिक्त 751 मिश्रित लोड कनेक्शन तथा 298 स्ट्रीट लाईट कनेक्शन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।
—000—

error: Content is protected !!