ब्यावर, 17 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत ब्यावरखास में आयोजित शिविर के तहत राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत ब्यावरखास में आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 98, विभाजन (धारा-53 )का 1 , खातेदारी घोषणा के 4 एवं स्थाई निषेधाज्ञा के 2 प्रकरण निस्तारित किये। इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर शिविर में नामान्तरणकरण के 128, खाता दुरूस्ती के 96, खाता विभाजन के 16 , सीमाज्ञान के 16,राजस्व नकलें 182, पासबुक वितरण 66 एवं राजस्व मानचित्रा तरमीम संबंधी 16 मामलों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत प्रदान की गई।
बराखन में शिविर 18 मई को
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत उपखण्ड टॉडगढ़ की ग्राम पंचायत बराखन में बुधवार 18 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान :
किराप में विभिन्न 929 प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को दी राहत
ब्यावर, 17 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत आज उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत किराप में आयोजित शिविर में विभिन्न 929 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर जरूरतमंद ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई।
उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत किराप में राजस्व लोक अदालत शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती संबंधित 72 नये प्रकरण तथा पहले से चले आ रहे 3 प्रकरणों में खाता दुरूस्ति संबंधित एक, धारा-88 के तहत खातेदारी घोषणा संबंधी एक एवं अन्य एक प्रकरण का निस्तारण किया गया, साथ ही सार्वजनिक प्रयोजनार्थ 2 मामलों में भूमि आरक्षित की गई। इसी क्रम में न्याय आपके द्वार शिविर में मसूदा तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 192, खाता फर्द दुरूस्ती के 72, खाता विभाजन के 44, सीमा ज्ञान करने के 7, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 8, धारा-251 के 6, राजस्व नकलें 207, राजस्व मानचित्रा में तरमीम अंकन के 62 मामलें, पासबुक वितरण संबंधी 94 तथा अन्य 160 प्रकरणों के निस्तारण संबंधी कार्यवाही की गई।
सथाना में शिविर 19 मई को
उपखण्ड अधिकारी मसूदा सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016 के तहत उपखण्ड मसूदा की ग्राम पंचायत सथाना में गुरूवार 19 मई को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
आवश्यक रखरखाव हेतु
बुधवार को 5 घंटे विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद
ब्यावर, 17 मई। एवीवीएनएल द्वारा बुधवार 18 मई को विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव कार्य हेतु 11 के.वी.रीको-प्रथम फीडर से संबंधित क्षेत्रों में प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक 5 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता रीको-प्रथम ब्यावर के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों 220 के.वी. जीएसएस के पीछे के क्षेत्रा, श्रीसीमेन्ट रोड़, बाडीघाटी, ऐडिला फैक्ट्री के पास आदि सहित 11के.वी. रीको-प्रथम फीडर एरिया में आने वाले सभी क्षेत्रों में उक्तानुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। –00–