जनाना अस्पताल में मिलेगा पर्याप्त ठण्डा पानी

लगेंगे जल एटीएम एवं वाटर कूलर
IMG_20160519_164539अजमेर 19 मई। जनाना अस्पताल में मरीजों तथा परिजनों को अब आसानी से ठण्डा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इसके लिए जल एटीएम एवं अतिरिक्त वाटर कूलर लगाने के लिए संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने राजकीय महिला चिकित्सालय की मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में निर्देश दिए।
श्री मीना ने अक्षय स्वच्छ जल संस्थान की तरफ से लगने वाले जल एटीएम को शुक्रवार से ही शुरू करवाना सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एन.एल.राठी को निर्देशित करते हुए कहा कि जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर मरीजों को राहत प्रदान की जाए। अक्षय स्वच्छ जल संस्थान के श्री अक्षय भार्गव ने अवगत कराया कि जनाना अस्पताल में लगने वाला वाटर कूलर सैल्फ आरओ है तथा यह सतत शीतलीकरण की प्रकिया पर आधारित है इसके द्वारा प्रतिदिन लगभग 12 हजार लीटर ठण्डा आरओ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस लगभग साढे़ चार लाख रूपये की लागत से लगने वाले जल एटीएम से एक रूपये में 2 लीटर शुद्ध ठण्डा जल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध है। उसको ठण्डा करने के लिए दो अतिरिक्त वाटर कूलर लगाए जाए।
बैठक में चिकित्सालय की अधीक्षक डाॅ. कांति यादव ने अवगत कराया गया कि पुराने रेन बसेरे को ठेके पर दिया गया है। रेन बसेरे की मरम्मत के लिए गेल इण्डिया लिमिटेड द्वारा अजमेर विकास प्राधिकरण को 3 लाख की राशि उपलब्ध करायी गई है। मरम्मत के अभाव में उसका पूर्ण उपयोग नही हो पा रहा है। मरीजों के परिजनों की सुविधा के लिए नये रैन बसेरे को पुराने रैन बसेरे की तर्ज पर शुरू करने के लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है।
श्री मीना ने नवजात शिशुओं की नर्सरी का दौरा किया तथा उसके लिए आवश्यक भौतिक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए के निर्देश दिए । नर्सरी में अतिरिक्त एयर कन्ट्रीशनर के साथ साथ अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने चिकित्सालय में आवश्यकता होने पर मानवीय संसाधन मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष की अनुमति से लगाने का कहा। मानवीय संसाधनों के कार्यो के औचित्य का सत्यापन चिकित्सालय के अधीक्षक द्वारा करवाए जाने के निर्देश दिए। जनाना अस्पताल स्थित मेडिकेयर ड्रग स्टोर की उपादेयता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार के साथ पत्रा व्यवहार करने के लिए कहा। इसी प्रकार पुराने अनुपयोगी सामान तथा रेकार्ड का निस्तारण करने के भी निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री कमलराम मीना, संयुक्त निदेशक श्रीमती रूद्रा रेणु, जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. के.सी. अग्रवाल, वरिष्ठ आचार्य डाॅ. दीपाली जैन, डाॅ. पूर्णिमा पंचैरी सहित सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।

न्याय आपके द्वार शिविर में गुरूवार को 3 हजार 647 प्रकरण निस्तारित
अजमेर 19 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत गुरूवार 19 मई को 3 हजार 647 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरस्तीकरण के 464, विभाजन के 3, खातेदारी घोषणा के 7, स्थाई निषेधाज्ञा के 5, इजराय के 212, पत्थरगढ़ी के एक तथा अन्य 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार स्तर पर नामान्तरण के 868, खाता दुरस्ती के 469, खाता विभाजन के 177, सीमाज्ञान के 13,सीमाज्ञान के 17 आवेदन,गैर खातेदारी से खातदारी के 25, धारा 251 के 5, राजस्व नकलों के 1169 तथा 204 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

न्याय आपके द्वार शिविर में अब तक हुए 60 कैम्प
निपटे 25 हजार 156 प्रकरण

अजमेर 19 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2016 के अन्तर्गत अब तक 25 हजार 156 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें से उपखण्ड स्तर पर 6 हजार 478 तथा तहसीलदार स्तर पर 18 हजार 880 प्रकरण निस्तारित कर आमजन को राहत दी गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि न्याय आपके द्वार में अब तक 60 शिविरों के माध्यम से विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। उपखण्ड स्तर पर धारा खाता दुरस्तीकरण के 3 हजार 572, विभाजन के 120, खातेदारी घोषणा के 157, स्थाई निषेधाज्ञा के 33, नामान्तरण अपील के 7, इजराय के 2 हजार 397, रास्ता धारा 51 ए 6, पत्थरगडी के 27, खातेदारी से गैर खातेदारी के तीन तथा अन्य अधिनियमों के 140 प्रकरण निस्तारित किए गए। इनमें से 330 पुराने तथा 6 हजार 148 नये प्रकरण है।
इसी प्रकार तहसीलदार स्तर पर नामान्तरण के दो हजार 712, खाता विभाजन के एक हजार 54, नये गांवों के आवेदन 2, सीमा ज्ञान के 109, गैर खातेदारी से खातीदारी 72, धारा 251 के 51, राजस्व प्रतिलिपि के 6 हजार 577, अन्य एक हजार 609 प्रकरण निस्तारित किए गए।

बाढ़ बचाव एवं आपदा प्रबन्धन की बैठक स्थगित
अजमेर 19 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार 20 मई को प्रातः साढ़े दस बजे कलेक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ बचाव व्यवस्था एवं आपदा प्रबन्धन के प्राधिकरण के सदस्यों की आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।

error: Content is protected !!