अजमेर 19 मई। अजमेर जिले में प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कल से जिले के सभी राजकीय, निजी एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध स्कूलों में आगामी 20 जून तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस अवधि में इन सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से स्थगित रहेगा।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर यह निर्देश दिए गए है । रिपोर्ट में बताया गया कि प्रचंड गर्मी एवं ग्रीष्म अवकाश होने के बावजूद कुछ विद्यालयों में शैक्षणिक एवं अन्य कार्यों का संचालन किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए है कि वे आदेशों की पालना सुनिश्चित कराएं।
