फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान )22 मई । शाहाबाद ब्लॉक के 35गाँवो के भील समुदाय के करीब 200 लोगो की एक बैठक रविवार को मामोनी में सम्पन्न हई । जिसमें महिलाओ ने भी भाग लिया । बैठक सुबह 11 बजे से शाम को 5 बजे तक चली । जिसमे समाज की कुरीतियों व् सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर विचार किया गया । बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि राजस्थान सरकार जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने 30. 9 . 2005 के आदेश में लिखा है क्या राज्य सरकार के द्वारा यह निर्णय लिया गया है की राजस्थान में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारो बीपीएल परिवार को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओ को बारां जिले की शाहाबाद व् किशनगंज तहसील में निवास करने वाले भील परिवारो के व्यक्तियो को भी उपलब्ध करवाया जावे । यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा । उसके बाद भी इनको राशन के अलावा अन्य कोई सा भी लाभ नही मिल रहा है । इस कारण यह समुदाय काफी पिछड़ा हुआ है । इसको लेकर जिला प्रसाशन से लाभ देने की मांग की जावेगी । बैठक में गुडरमाल निवासी बीर सिंह,कैलाश, गुल सिंह, बहादुर, नर सिंह, गीता बाई ने कहा की हमारे बच्चे पढ़े लिखे होने के बावजूद भी सरकारी नोकरिया नही मिल रही है, हमारे एस टी आरक्षण का लाभ अन्य जातियो को मिल रहा है, बच्चों के छात्रावास की सुविधाये नही है । भील समुदाय ने सहरिया के समान लाभ देने की मांग रखी । वहीँ बैठक में निर्णय लिया की अवैध रूप से जंगल की कटाई नही करेंगे , और संगठन को मजबूत बनाएंगे । उन्होंने बताया कि अभी समाज का सर्वे करवाया जा रहा है, जिसमे एपीएल व् बीपीएल तथा जनसंख्या कितनी है । वहीँ अगली बैठक में समाज में जो खर्चीले कार्यक्रम होते है उनको भी बन्द करने का निर्णय लिया जावेगा । बच्चों को ज्यादा से शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जावेगा । उन्होंने वनाधिकार के तहत पट्टे जरी करने की मांग रखी । इसके लिए उन्होंने समाज को संगठित होने का आवाहन किया । बैठक में पुरमपुर, धनसुरी, दोहा, अमखोह, ब्लारपुर, गुडरवाल, महुआ खेड़ी, बेहट, हटरीखेड़ा, संगेसवर, नागोरी, आनासागर, रानीपुरा, संदोकड़ा, कमलावदा , कमल खेड़ा, जावड़ा,आदि गाँवो के लोग उपस्थित थे ।
