डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा खण्डित करने पर दलितों में भारी आक्रोष

ambedkarबाड़मेर 22 मई
शहर के पुराना आरटीओं ऑफिस के पास न्यू अम्बेडकर सर्किल पर लगी भारत रत्न, संविधान निर्माता, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा को असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा खण्डित किये जाने के विरोध में दलित समुदाय में भारी आक्रोष व्याप्त है।
दलित अधिकार अभियान कमेटी संयोजक भैरूसिंह फुलवारिया ने बताया कि बोदीसत्सव, महापुरूष, भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित कर जो बाबा साहेब का अपमान किया गया। इसके विरोध स्वरूप कमेटी संयोजक ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को फैक्स द्वारा ज्ञापन प्रेषित कर जिन अपराधिक, असामाजिक शरारती तत्वों ने यह कृत्य किया है तुरन्त उन आरोपियों की षिनाख्त कर उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी षिकंजा कसने की मांग करते हुए ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ती नहीं हो इसके लिए अम्बेडकर सर्किल चौहटन चौराहा एवं न्यू अम्बेडकर सर्किल पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करवाने की मांग की।
फुलवारिया ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा महिला थाना के पास 300 मीटर की परिधि में डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित कर फरार हो जाना पुलिस की कार्यषैली पर सवालिया निषान लगाता है। पूर्व में भी पोकरण जैसलमेर व अन्य स्थानों पर डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित किया गया। लेकिन पुलिस आज तक अराजकतावादी शरारती तत्वों को आज तक ढूंढ नहीं पाई जो दलितों की भावानाओं के साथ खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे कृत्य कायर शरारती लोगों की ओछी सोच का नतीजा है समय रहते पुसिल प्रषासन को उन पर नकेल डालनी चाहिए। इस घटना के आरोपियों का जल्द गिरफ्तार किया जाने चाहिए अन्यथा वृहद जन आन्दोलन किया जायेगा।
डॉ. भीमराम अम्बेडकर समारोह समिति के पूर्व संयोजक छगनलाल जाटव, केवलचंद बृजवाल, श्रवण चंदेल, दलित अधिकार अभियान कमेटी सयोंजक भैरूसिंह फुलवारिया, एडवोकेट प्रेमप्रकाष चौहान, भूराराम भील, पार्षद मिश्रीमल सुवासिया, पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी, रमेष मोसलपुरिया, खेतेष कोचरा, ओमप्रकाष जाटोल, गौतम खींची, हरखाराम मेघवाल, राकेष कुलदीप, जितेन्द्र मौर्य, जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल गोसाई, कोषाध्यक्ष ईष्वरचन्द्र नवल, बाबुलाल मोसलपुरिया कोषाध्यक्ष संत रविवास संस्थान, दलाराम गर्ग, तगाराम खती, तिलाराम तनू, अर्जुनराम तंवर, राजेन्द्र फुलवारिया, लीलाराम गोसाई, हेमराज फुलवारिया, ईष्वरदास बाकोलिया, नेमीचंद जाटोल, मंगलाराम बाकोलिया, सुखदेव गोसाई, भगवानदास फुलवारिया, बलदेव फुलवारिया, हेमन्त गोसाई, दिनेष गोसाई, ओमप्रकाष सिंघाड़ीया, दयालराम जाटोल, चेलाराम खोरवाल, चेतनदास खोरवाल, प्रेम बाकोलिया, रमेष सिंघाड़ीया, देवेन्द्र मोसलपुरिया, महेन्द्र नवल, भगवानदास नवल, नरसिंगाराम नवल, बींजाराम बाकोलिया, सोनाराम खोरवाल, मिश्रीमल जैलिया, भंवरलाल जैलिया, नरंसीग सुवासिया, अनिल मोर्य, सुरेष जाटोल, धर्मेन्द्र फुलवारिया, दामोदर बाकोलिया, भेराराम मोसलपुरिया, लीलाराम सिंघाड़ीया सहित सैकड़ों दलित समुदाय के लोगों ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा को खण्डित करने के विरोध में रोष जताया।

भैरूसिंह फुलवारिया
संयोजक
दलित अधिकार अभियान कमेटी, बाड़मेर
मो. 9413183704

error: Content is protected !!