ब्यावर। दी ट्री हाउस स्कूल की ओर से आयोजित समर कैंप में शुक्रवार को क्लिनिक सेटअप लगाया गया। केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने बताया कि समर कैंप में नया प्रयोग करते हुए क्लिनिक थीम बनाई गई। यहां बच्चों को अस्पताल की गतिविधियों से रूबरू करवाते हुए विभिन्न बीमारियों से सावधान रहने की जानकारी दी गई। बच्चों को आपातकाल में प्राथमिक उपचार देते हुए पीड़ित की मदद करने का संदेश दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य के बारे में जागरूक भी किया। ट्री हाउस क्लिनिक में शिक्षिका अदिति मित्तल ने डॉक्टर व सोनल गर्ग ने नर्स की भूमिका निभाते हुए बच्चों को उपचार की प्रक्रिया समझाई। गंभीर बीमारियों में ब्लड प्रेशर जांच, ड्रिप व इंजेक्शन लगाने, अस्पताल में मरीज को भर्ती कर उपचार करने जैसी कार्यप्रणाली से अवगत करवाया गया। प्रशिक्षण के बाद बच्चों ने स्वयं डॉक्टर व मरीज बनकर अभ्यास किया। स्कूली बच्चों के लिए इस तरह के नए प्रयोग की अभिभावकों ने भी सराहना की।
Ritu