बाड़मेर 27 मई
जिला रावणा राजपुत समाज द्वारा करवाये जा रहे ब्लॉक स्तरीय चुनाव में बायतु, गिड़ा व पाटौदी ब्लॉक के चुनाव रविवार 29 मई को होगें। चुनाव प्रभारी फूसारम पंवार के निर्देषानुसार चुनाव मिडिया प्रभारी पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि बायतु व गिड़ा ब्लॉक के चुनाव सुबह 10 बजे स्थानीय रावणा राजपूत छात्रावास गिड़ा में होगें जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष एवं ब्लॉक युवा अध्यक्ष का चुनाव होगा उसके बाद दोपहर 3 बजे पाटौदी ब्लॉक के चुनाव होगें। तीनों ब्लॉकों के चुनाव एक ही दिन होगें। जिसमें तीनों ब्लॉक की सभी ग्राम पंचायतों के समाजबंधु भाग ले सकते है। चुनाव कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी गोरधनसिंह सोढा जहरीला, चुनाव कमेटी सदस्य पार्षद दिलीपसिंह गोगादे, व छोटूसिंह पंवार साथ रहेंगें।
पृथ्वीसिंह पंवार
चुनाव मिडिया प्रभारी
मो. 9784385825