खुले में शौच से मुक्त करने के लिए रैली

IMG-20160527-WA0042फ़िरोज़ खान बारा, ( राजस्थान ) 27 मई । । स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत ढिकवानी को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए उप जिला कलक्टर दीनानाथ बबल की अगुवाई में ग्राम पंचायत मुख्यालय ढिकवानी से रैली की शुरआत प्रातः 5.30 बजे से की गई । रैली मुख्य बाजार से होते हुए पुरे ग्राम में घुमी तथा लोगो से शौचालय बनवाने हेतु समझा ईस की गई । विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने लोगो से एक माह में शीघ्र शौचालय बनवाने को कहा, अगर एक माह बाद भी शौचालय नही बनवाया जाता है, तो उस परिवार को राशन सामग्री, नल, बिजली, कनेक्शन,सामाजिक पेंशन, आदि सरकारी सुविधाएं रोक दी जायगी । सरपंच रेखा मेहता द्वारा भी लोगों से अपने घरों में शौचालय बनाकर ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त पंचायत बनाने में सहयोग की अपील की गयी । रैली में एसडीएम , विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी परसादीलाल मेहता, अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी हरिप्रसाद मीणा, मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी महिपाल मीणा, मंडी कमेठी सदस्य द्वारका प्रसाद मेहता, ब्लॉक समन्वयक धीरज चौरसिया, सचिव रघुवीर सहरिया, रोजगार सहायक जगदीश सहरिया, डीआर जी राजेश वर्मा, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!