शिक्षा राज्य मंत्राी ने अनुपम नगर में नवनिर्मित सड़क का किया लोकार्पण
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के साथ अनुपम नगर में नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देशन में राजकीय विद्यालयों की उत्कृष्टता के लिए किए जा रहे कार्य एवं वहां पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने तथा उनके स्तर वृद्धि के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का ही यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में सकारात्मक विकास के प्रयासों से राजस्थान में राजकीय विद्यालयों की तस्वीर अब बदलने लगी है। उन्होंने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षक समुदाय की भी सराहना करते हुए उन्हे बधाई दी है।
शिक्षा राज्य मंत्राी ने वरीयता सूची में 13 स्थानों पर बालिकाओं के रहने तथा पूरे परीक्षा परिणाम में भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों की बेहतर रही स्थिति को अभूतपूर्व बताते हुए सभी बालिकाओ की सराहना की। उन्होने इसके लिए बालिकाओं एवं उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बालिकाओं का यह परिणाम सिद्ध करता है कि वे किसी भी स्तर पर कम नहीं है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के इस बेहतरीन परिणाम से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहरों में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इन कार्यो में धन की कोई कमी नही आने दी जाएगी। अजमेर में सरकार के दो सालों के कार्यकाल में अरबों रूपये के विकास कार्य करवाए गए है। सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है। इस अवसर पर पार्षद श्री महेन्द्र जादम सहित विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधि एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।