ब्यावर, 01 जून। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गर्मी के मद्देनजर उपखण्ड ब्यावर के 14 गांवों में 1 जून 2016 से टैंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन की व्यवस्था की गई है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर उपखण्ड के गांव धोलादांता, नरबदखेड़ा, सिंघाड़िया, केसरपुरा, जौहरखेड़ा, अतीतमण्ड, शाहपुरा, माण्डावास, लसाड़िया, सोवनिया, ठीकराना-मेन्द्रातान, सुरड़िया,सांगरवास एवं शिवनगरी में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए 1 जून 2016 से प्रतिदिन पेयजल परिवहन हेतु ठेकेदार को निर्देशित किया है।
उन्होंने बताया कि 10 किमी की परिधि से इन ग्रामों में टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः 6 से सायं 8 बजे के दौरान स्वच्छ एवं पीने योग्य पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। संबंधित ग्राम में पंचायत की ग्रामसभा द्वारा अनुमोदित पैनल में से दो पुरूष व एक महिला की उपस्थिति में पेयजल वितरण होगा तथा पेयजल वितरण प्रमाण पत्रा पर ठेकेदार द्वारा उनके हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने होंगे। साथ ही ठेकेदार द्वारा जल वितरण कर प्रमाणपत्रा सहित बिल दो-दो प्रतियों में प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार तक तहसीलदार ब्यावर को प्रस्तुत किये जाएंगे एवं तहसीलदार द्वारा प्रमाणपत्रा सहित बिल पाक्षिक तौर पर उपखण्ड कार्यालय प्रेषित किये जाएंगे। उक्त निर्धारित निर्देशों के अनुरूप पेयजल परिवहन नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।–00–
3 गांवों में टेंकर द्वारा पेयजल परिवहन हेतु संशोधित आदेश
ब्यावर, 01जून। पंचायत समिति जवाजा के पेयजल की समस्या से ग्रस्त 3 गांवों में टेंकर द्वारा पेयजल परिवहन की व्यवस्था में संशोधन करते हुए ठेकेदार को निर्देश दिये गए हैं।
उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता के अनुसार जवाजा पंचायत समिति के गांव कालीकांकर,सरमालिया एवं सरगांव में गर्मी के मद्देनजर पेयजल समस्या के निस्तारण हेतु 1 जून 2016 से टेंकर द्वारा पेयजल परिवहन के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत कालीकांकर 5 हजार लीटर, सरमालिया में 10 हजार लीटर एवं सरगांव में 20 हजार लीटर पेयजल टेंकर के माध्यम से प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। –00–
3 गांवों में टेंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति बंद
ब्यावर, 01 जून। जवाजा पंचायत समिति के गांव गूजरगम्मा, बीण एवं रूढाना में 31 मई 2016 से टेंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति बंद करने हेतु संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है, उल्लेखनीय है कि उक्त गांवों में 26 मई 2016 से टेंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। उक्त जानकारी उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता द्वारा दी गई।–00–
विभागीय समीक्षा बैठक 3 जून को
ब्यावर, 01जून। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में आगामी 3 जून शुक्रवार को सायं 4.30 बजे आयोजित होगी, बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ मौजूद रहेंगे। –00-