*मोदी सरकार के दो साल जनता का बुरा हाल*

modiमोदी जी आपका भाषण सुना

1. भूमि अधिग्रहण बिल- किसान विरोधी इस बिल को आप लाये! समझने में आपको महीनों लग गए की ये बिल किसान विरोधी हैं! मोदी जी आपके मंदबुद्धि होने के फलस्वरूप कई किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी! राहुल जी ना खड़े होते इस मुद्दे के विरोध में तो आप ने किसानों के भविष्य में अँधेरा लिख दिया होता!

2. आधार कार्ड- आधार को आधारहीन कहने वाली विपक्षी ( bjp)पार्टी को सत्ता में आने के बाद इसके फायदे समझ आये! मोदी जी आपके मंदबुद्धि होने के कारण ही पूरा देश आधार कार्ड के मुद्दे पर गुमराह हुआ और जब सत्ता में आये तो आधार पर आधारित डायरेक्ट सब्सिडी जैसी स्कीमों का क्रेडिट खुद लेने लगे!

3. मनरेगा- पिछले साल के संसद सत्र में मोदी जी बोले ” मैं मनरेगा जैसी योजना चलाने की बेवकूफी नहीं कर सकता हूँ! ” और इस साल आप ने इस साल इस योजना का बजट बढ़ाकर इसे राष्ट्रीय गौरव कहने लगे! मोदी जी आप के मंदबुद्धि होने के कारण शायद ये योजना बंद हो जाती, लेकिन राहुल जी के डर ने गरीब वर्ग की रोजी रोटी बचा ली!

4. जी.एस.टी.- इस बिल को कांग्रेस लायी तो आपने इसका विरोध किया! लेकिन सत्ता में आने के बाद आप को समझ आया की ये बिल जनता के हित में है! कांग्रेस इसे आप के द्वारा लाये जाने पर भी इसे पास करना चाहती हैं, लेकिन टैक्स की कम दरों के समर्थन में हैं! मोदी जी आप इतने मंदबुद्धि है की आप को अभी भी जनता का हित समझ नहीं आ रहा है!

5. एफ डी आई – जब आप की पार्टी विपक्ष में थी तो कहती थी कांग्रेस इस बिल के माध्यम से कांग्रेस इस देश को बेच देना चाहती हैं! अब आप तो रक्षा सौदों में तक इसे ले आये! मोदी जी आपके मंद्बुद्धि होने की वजह से वर्षों देश का विकास रुका रहा!

6. काला धन- काले धन पर तो मोदी जी आप ने मंदबुद्धि होने के साथ-साथ बड़बोले होने का भी परिचय दिया! आपकी फेयर एंड लवली स्कीम ने तो देश के चोरों को क्लीन चिट दे दी! अब ये आपने मंदबुद्धि होने के कारण किया या अपने कुछ हितेषियों को फायदा पहुँचाने के लिए ये जांच का विषय है!

7) कांग्रेस ने जब ज्वेलर्स पे 1% एक्साइज डयूटी लगाईं थी तब आपने ज्वेलर्स के समर्थन में खड़े हुए और इसका विरोध किया और आज आपने ही इसको फिर से ज्वेलर्स पे थोप दिया।

यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन सत्य यही है!
*यह देश नही बदल रहा है ! मोदीजी आप बदल रहे हो !*
Shailesh guptA ajmer 9828012946

error: Content is protected !!