महेश जयन्ती महोत्सव 10 से 13 जून तक

दिनांक 10 जून 2016 से 13 जून 2016 तक महेश जयन्ती महोत्सव का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम निम्नानुसार है:-
प्रचार मंत्री अशोक राठी ने जानकारी दी कि दिनांक 10 जून को महिलाओं हेतु प्रतियोगितायें जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती किरण भट्टड, अध्यक्षता श्रीमती शोभ ईनाणी करेगी। कार्यक्रम के संयोजक श्री माहेश्वरी महिला मण्डल होंगे। जिसमें बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट, मेहंदी अरेबिक, लिफाफा बनाओं, लड्डू गोपाल की पोशाक बनाना, मांडणा बनाना आदि होगी प्रात:10 बजे स्थान: माहेश्वरी सेवा समिति कृष्णगंज, अजमेर दिनांक 11 जून 2016 को प्रात: 7.30 बजे विशाल रक्तदान शिविर माहेश्वरी सेवा समिति, कृष्णगंज, अजमेर, इसी दिन सांय 7.30 बजे भजन संध्या भागचन्द जी की कोठी (मेरवाड़ा एस्टेट)पर होगी जिसमें गायक कलाकार श्री गोविन्दजी माहेश्वरी-कोटा, श्री अशोक जी तोषनीवाल-अजमेर, सुश्री खुशबू सोमानी-किशनगढ होंगे, दिनांक 12 जून 2016 को प्रात: 7 बजे वॉलीबाल प्रतियोगिता माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर पर होगी, इसी दिन दोपहर 4 बजे महेश मेला-2016 का आयोजन विजय लक्ष्मी पार्क पर किया जायेगा जिसका उद्घाटन कलक्टर श्रीमान् गौरवजी गोयल द्वारा किया जायेगा।, दिनांक 13 जून 2016 को प्रात: 7 बजे शिवाभिषेक एवं आरती शिव मन्दिर, सुभाष उद्यान पर होगी, इसी दिन दोपहर 3.30 बजे भव्य शोभा यात्रा शिव मंदिर, सुभाष उद्यान से, व सांय 7 बजे अचीवर्स अवार्ड, राईजिंग एक्सीलेन्स अवार्ड एवं सहभोज विजय लक्ष्मी पार्क में आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती किरण माहेश्वरी केबीनेट मंत्री, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी एवं भूजल विभाग, राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि श्रीमान् शिवशंकर जी हेड़ा अध्यक्ष, अजमेर विकास प्राधिकरण एवं श्रीमान् कैलाशचन्द जी सोढ़ानी उपकुलपति, एमडीएस यूनिवर्सिटी, अजमेर होंगे।
पे्रस वार्ता में अध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, महामंत्री ताराचन्द माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष रामजीलाल मंत्री, संयोजक सूरजनारायण लखोटिया, सुभाष काबरा उपाध्यक्ष रमेश तापडिय़ा, घनश्याम सोमानी, श्रीबल्लभ माहेश्वरी, कृष्ण अवतार भंसाली, मंत्री कमल काबरा, सुरेन्द्र लखोटिया, अशोक जैथलिया, संगठन मंत्री मुकेश सोमानी, विष्णुगोपाल मोदानी, वित्त संयोजक महेश हेड़ा, भंवरलाल मून्दड़ा, आदि उपस्थित थे।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपका सहयोग यथावत मिलता रहेगा।
अशोक राठी
प्रचार मंत्री
9694083088

error: Content is protected !!