वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर अजमेर एंव श्री होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज दिनांक 12 जून,2016 रविवार को प्रातः 10.00 बजे सिंधी सवाल जवाब का प्रोग्राम ‘‘कैरू थीन्दो स्मार्ट बालक पार्ट-2‘‘ कार्यक्रम श्री होतचंद मोरियानी के निर्देशन में श्री झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैशालीनगर में आयेाजित किया जायेगा ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि यह प्रतियोगिता अजमेर शहर में अभी अलग अलग जगहों पर आयोजित सिंधी बाल संस्कार षिविरों में से कुल 15 होषियार बच्चों को इस कार्यक्रम में हॉट सीट पर बुलाया जायेगा और प्रतियोगी से 10 सवाल पूछे जायेगें सभी सवाल सिंधी बोली, संस्कृति, सिंधी वीर, देश भग्त,सिंधी दिणवार, सिंधी भगवान ऐं महान हस्तियों से जुडे हुए होगें । इस प्रतियोगिता में जीतनें वाले प्रतियोगियों को आकर्षक ईनाम स्मृति चिन्हं एंव प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा । यह कार्यक्रम सिंधी इतिहास में पहला कार्यक्रम होगा ।
(प्रकाश जेठरा)
महासचिव
मो. 9414279062