जवाजा ब्लाॅक के समस्त सीएचसी व पीएचसी पर गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
बीपीएम वाजिद अख्तर ने बताया कि प्रधानमंत्राी सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज 9 जून को जवाजा ब्लाॅक के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की जांच कर औषधि का वितरण किया गया, साथ ही गर्भवती महिलाओं को खान-पान, गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य आदि के बारे में परामर्श भी दिया गया। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टाॅडगढ़ पर आज गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष चिकित्सा अभियान का शुभारम्भ सरपंच श्रीमती रेखा कंवर ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर स्त्राी रोग विशेषज्ञ डाॅ.उर्मिला पोरवाल ने 50 महिलाओं की जांच की जिनमें से 9 महिलाओं को आयरन की कमी दूर करने हेतु आयरन सुक्रोज लगाया गया। डाॅ.पोरवाल ने 3 अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर को रेफर किया।
इस मौके पर जवाजा ब्लाॅक के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ ने गर्भवती महिलाओं को विशेष चिकित्सा व परामर्श सेवाएं उपलब्ध करवाई। –00–
पीसीपीएनडीटी उपखण्ड स्तरीय
सलाहकार समिति की बैठक 10 जून को
ब्यावर, 9 जून। गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम 1994 के तहत गठित पीसीपीएनडीटी उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिला क्षय निवारण केन्द्र में 10 जून को 12.30 बजे आयोजित होगी।–00–
ब्यावर उपखण्ड के 8 गांवों में पेयजल परिवहन के निर्देश
ब्यावर, 9 जून जिला कलक्टर के निर्देशानुसार गर्मी के मद्देनजर उपखण्ड ब्यावर के 8 गांवों में मंगलवार 9 जून 2016 से टैंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन की व्यवस्था की गई है।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर उपखण्ड के गांव नून्द्री मेन्द्रातान, सुहावा, लाखीना, दुर्गावास, बाड़िया जग्गा, बाड़िया गैना, बड़कोचरा एवं भूरियाखेड़ा खुर्द में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए 9 जून 2016 से प्रतिदिन टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन हेतु ठेकेदार को अधिकृत किया है।
उन्होंने बताया कि 10 किमी की परिधि से इन ग्रामों में टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः 6 से सायं 8 बजे के दौरान स्वच्छ एवं पीने योग्य पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। संबंधित ग्राम में पंचायत की ग्रामसभा द्वारा अनुमोदित पैनल में से दो पुरूष व एक महिला की उपस्थिति में पेयजल वितरण होगा तथा पेयजल वितरण प्रमाण पत्रा पर ठेकेदार द्वारा उनके हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराने होंगे। साथ ही ठेकेदार द्वारा जल वितरण कर प्रमाणपत्रा सहित बिल दो-दो प्रतियों मंे प्रत्येक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार तक तहसीलदार ब्यावर को प्रस्तुत किये जाएंगे एवं तहसीलदार द्वारा प्रमाणपत्रा सहित बिल साप्ताहिक तौर पर उपखण्ड कार्यालय प्रेषित किये जाएंगे। उक्त निर्धारित निर्देशों के अनुरूप पेयजल परिवहन नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
कोटड़ा में टैंकर की संख्या बढाई
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन के संबंध में संशोधित आदेश ज़ारी करते हुए ग्राम कोटड़ा में टैंकर की ट्रिप संख्या प्रतिदिन 5 करने हेतु ठेकेदार को निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व कोटड़ा में टैंकर की ट्रिप संख्या प्रतिदिन 3 थी। –00–
सैक्टर नं.1 से 4 एवं 7 के उपभोक्ता
20 जून तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 9 जून। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर के पानी के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–
श्री गंगा मैया मंदिर का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
ब्यावर, 9 जून। रैगर समाज जमालपुरा द्वारा जमालपुरा स्थित श्री गंगा मैया मंदिर का 21वां वार्षिकोत्सव विशाल जुलूस निकालकर धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जागरण, सत्संग एवं विशाल जुलूस के कार्यक्रम आयोजित हुए।
रैगरान पंचायत जमालपुरा के अध्यक्ष बीरमराम भट्ट ने बताया कि जमालपुरा स्थित श्री गंगा मैया मंदिर के 21वें वार्षिकोत्सव की पूर्वसंध्या पर विशाल जागरण व सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें गुड्डू म्यूजिकल ग्रुप रायपुर, पप्पू मस्ताना रायपुर एवं पप्पू सबलपुरा ने आकर्षक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मौह लिया। श्री गंगा मैया मंदिर प्रांगण से प्रातः बैण्डबाजों व ढोल नगाड़ों की थाप के साथ विशाल जुलूस निकाला गया जिसमें झांकियां भी प्रस्तुत की गई। जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन व गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि 21वें वार्षिकोत्सव के मौके पर कमल सिंगारिया द्वारा मंदिर में माता दुर्गा की 10 हजार रूपये लागत की प्रतिमा भेंट करने पर समाजजनों द्वारा उनका साफा व शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।साथ ही सोहनलाल बोहरा का घोड़ी की 6200 रूपये की बोली लगाने पर सम्मान व अभिनन्दन किया गया।
रैगरान पंचायत जमालपुरा द्वारा इस भव्य आयोजन में नगरपरिषद, पुलिस, स्थानीय प्रशासन व समस्त नागरिकों का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्ष कैलाश पोरवाल, कोषाध्यक्ष रामदेव चैहान, सचिव गोपाल लाल सिंगारिया, प्रचारमंत्राी मांगीलाल खोरवाल, छोगाराम सिंगारिया, बाबूलाल सिंगारिया समेत कई गणमान्य नागरिक व समाजजन मौजूद रहे। –00–
लू व तापघात से बचाव आवश्यक
जनहित में बचाव व उपचार के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश
ब्यावर, 9 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार एवं मौसम विभाग की भविष्यवाणी को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष तापमान अधिक रहने के कारण संभावित लू, तापघात व मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश ज़ारी करते हुए अस्पतालों में विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया है। प्रदेश सरकार द्वारा समस्त जिला कलक्टर के माध्यम से उपखण्ड अधिकारी, स्थानीय निकाय के आयुक्त, तहसीलदार, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को आमजन को लू व तापघात से बचाव हेतु व्यवस्था करने व जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर में भी लू व तापघात के रोगियों हेतु विशेष व्यवस्था की गई है।
लू व तापघात के लक्षण
पीएमओ डाॅ. एम. के. जैन ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष अधिक गर्मी रहने व भयंकर लू चलने की संभावना व्यक्त की गई है, जिससे लू व तापघात जैसी बीमारियों का प्रकोप बन सकता है, इससे बचाव के लिए राजकीय चिकित्सालय में विशेष इंतजाम किये गए हैं, जिसके तहत लू व तापघात के रोगियों हेतु बैड आरक्षित रखे गए हैं, साथ ही दवाओं व उपचार का उचित प्रबन्ध भी सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि शरीर में लवण व पानी की कमी होने पर विषम गर्म वातावरण में लू व तापघात हो सकता है, जिसमें रोगी को सिर में भारीपन व सिरदर्द, अधिक प्यास लगना, जी मिचलाना, सिर चकराना, शरीर का तापमान बढना ,पसीना आना बंद होना, मुंह का लाल हो जाना, शरीर का तापमान 105 डिग्री फेरेनाईट से अधिक होना, बेहोशी जैसी स्थिति होना आदि लक्षण नज़र आते है।ऐसे में समुचित उपचार के अभाव में मृत्यु भी सम्भव है।
लू व तापघात से बचाव एवं उपचार
एकेएच के चिकित्साधिकारी डाॅ. प्रमोद पोरवाल ने बताया कि लू व तापघात से कुपोषित बच्चे, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, श्रमिक आदि शीघ्र प्रभावित हो सकते हैं इनको प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक तेज गर्मी से बचाव कर छायादार स्थान पर रहना चाहिए। यदि तेज धूप में निकलना आवश्यक हों तो ताजा भोजन कर उचित मात्रा मे ंठण्डे जल का सेवन कर बाहर निकलंे, थोडे़-थोड़े अन्तराल ठण्डा पानी, शीतल पेय, छाछ, ताजा फलों के रस का सेवन करें, छाता लेकर व कपड़े से सिर व बदन को ढककर रखें, अकालराहत कार्याे पर अथवा श्रमिकों के कार्यस्थल पर छाया व पानी का पूर्ण प्रबन्ध रखा जाएं ताकि श्रमिक थोडे़ अन्तराल से छायादार स्थान पर विश्राम कर सकें।
डाॅ.पोरवाल ने बताया कि लू व तापघात से प्रभावित रोगी को तुरन्त छायादार व ठण्डे स्थान पर लिटा दें, रोगी की त्वचा पर गीले कपड़े से स्पंज करते रहें व कपड़ों को ढीला कर दे। यदि रोगी होश में हों तो उसे ठण्डे पेय पदार्थ देवे एवं तत्काल नजदीक के चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए लेकर जाएं।
चिकित्सा संस्थानों में व्यवस्था
चिकित्सा संस्थानों के एक वार्ड में 2 से 4 बैड लू व तापघात के रोगियों के उपचार हेतु आरक्षित रखे, वार्ड का वातावरण कूलर व पंखे से ठण्डा रखे, मरीज तथा उसके परिजनों के लिए शुद्ध व पेयजल की व्यवस्था, रोगी के उपचार हेतु आपातकालीन किट में ओ.आर.एस., ड्रिपसेट, जीएनएस, जीडीडब्ल्यू, रिंगरलेकटेट, फ्लूड एवं आवश्यक दवाइयां तैयार रखी जाएं। साथ ही चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ को ड्यूटी के प्रति सतर्क रखते हुए बचाव व रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए। –00–
बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास के
निशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन आमंत्रित
ब्यावर, 9 जून। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना व दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत नगरपरिषद ब्यावर द्वारा बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगारपरक कौशल विकास का निशुल्क प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गए हैं।
नगरपरिषद के कार्यवाहक आयुक्त श्री पदमसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगरपरिषद द्वारा युवाओं को रोजगारपरक कौशल विकास का प्रशिक्षण प्लेसमेन्ट सैल के माध्यम से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु नगरपरिषद क्षेत्रा के बेरोजगार युवक-युवतियां जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते हैं। साथ ही बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय कार्डधारी एवं अन्य शहरी गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है, इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को फूड एण्ड बेवरेज सर्विस, कम्प्यूटर, मेसन, टेलरिंग, ब्यूटीपार्लर, आॅटोमोबाइल रिपेरिंग, रिटेल सेल्स एसोसिएट, डाॅमेस्टिक इलेक्ट्रोनिक एप्लायन्सेस रिपेरिंग, फ्रंट आॅफिस सह रिसेस्पनिस्ट, हाउसकीपर, स्माॅल आॅफिस काॅर्डिनेटर, अकाउन्टिंग, ओटोमैटिव सर्विस, फोरव्हीलर हाॅस्पिटेलिटी असिस्टेण्ट आदि से संबंधित कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी व आवेदन प्राप्त करने के लिए नगरपरिषद के कमरा नम्बर 12 में सम्पर्क किया जा सकता है।–00–