ग्राम पंचायत नून्द्री मालदेव में शिविर आयोजित

beawar-samacharब्यावर, 11 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत नून्द्रीमेन्द्रातान में आयोजित शिविर आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
बनजारी में शिविर 13 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत बनजारी में 13 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
बरल द्वितीय में शिविर 13 जून को
ब्यावर, 11 जून। उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत बरल द्वितीय में 13 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–

3 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 11 जून। नोडल अधिकारी लोक अदालत व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार द्वारा उपखण्ड ब्यावर व टाॅडगढ़ की 3 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर व टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत टाॅडगढ़ में 17 जून, बराखन में 19 जून एवं मालातों की बेर में 24 जून को फोलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उक्त सभी शिविर ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे, इन शिविरों में राजस्व वाद की कोर्ट फाईल से संबंधित सभी पक्षकार उपस्थित रहकर प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे। –00–

error: Content is protected !!