रक्तदान सब दानो से श्रेष्ठ दान – चेचाणी

माहेश्वरी समाज के 117 लोगों ने किया रक्त दान
युवाओं ने अन्य समाज में रक्तदान हेतु जागृति के लिए लिया संकल्प

rajsamand samacharराजसमन्द। माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष अर्जुनलाल चेचाणी ने कहा की रक्त दान सब दानो से श्रेष्ठ दान हे। रक्त के दान से व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सकता हे। समस्त माहेश्वरी समाज राजसमन्द द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन करते हुए चेचाणी ने कहा कि लोगों में रक्त दान कि प्रवृति विकसित हो इसके लिए युवाओं को आगे आकर अन्य समाज के लोगों से सम्पर्क कर प्रोत्साहित करना चाहिए। माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी मधुप्रकाश लड्ढा और लक्ष्मीलाल ने बताया कि किशोरनगर स्थित राजकीय चिकित्सालय में प्रातः 7.30 बजे से ही रक्तदान शिविर का शुभारम्भ कर दिया जिसमे समाज के 18 वर्ष से 55 वर्ष तक की आयु वर्ग के स्त्री पुरुष ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। दोपहर 1.30 बजे शिविर का समापन हुआ जिसमे 117 दानदाताओं ने रक्त दान कर पुण्यकार्य किया। शिविर के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ने भी अवलोकन कर लोगों को रक्तदान के लिए प्रत्साहित किया। इस दौरान महेंद्र देवपुरा, लोकेश कोगटा, राकेश लड्ढा, केदारमल न्याति, ओम मंत्री, भगवती अजमेरा, अर्जुन लड्ढा, गोपाल मंत्री, सुभाष लड्ढा, सतीश हेडा, हरिभगवान बंग आदि कई वरिष्ठ समाज जन व मात्र शक्ति उपस्थित थे। शिविर के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के राजकुमार दक, लिलेश खत्री, ब्रिजलाल कुमावत का भी सक्रिय सहयोग रहा। शिविर के अंत में रेडक्रॉस सोसायटी और माहेश्वरी समाज के सयुंक्त हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र रक्तदानकर्ताओं को भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह 13जून सोमवार को महेश जयंति के उपलक्ष में समस्त माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में प्रातः 7 बजे पुरानी कलेक्ट्री स्थित विश्वम्भर महादेव मंदिर से एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो जलचक्की, टीवीएस चौराहा होते हुए प्रज्ञा विहार भवन पहुंचेगी। शोभा यात्रा में समाज के सेंकडो स्त्री पुरुष और बच्चे सम्मिलित होंगे।

error: Content is protected !!