‘बेटी बचाओ’ विषय पर हुई निबन्ध लेखन प्रतियोगिता

महेश जयंती पर आयोजित माहेश्वरी समाज के दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

rajsamand samacharराजसमन्द। महेश जयंती के उपलक्ष में माहेश्वरी सेवा समिति राजनगर के तत्वाधान में वाद विवाद और निबंध लेख प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस दौरान समाज के सभी वरिष्ठजन उपस्थित थे। माहेश्वरी सेवा समिति के मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में स्त्री पुरुष का लिंगानुपात कम होता जा रहा हे। कन्या भूर्ण हत्या रोकने के लिए समाज में भी जन जागृति पैदा की जा रही हे और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए महेश जयंती के शुभ अवसर पर राजनगर स्थित समाज के पंचायती भवन में सोमवार रात्रि को ‘बेटी बचाओ’ विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दो वर्ग में की गई। बेटी बचाओ निबन्ध लेख के जूनियर वर्ग में अनुराग भदादा और सीनियर वर्ग में सुरभि निष्कलंक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह सामाजिक संबंधो को लेकर ‘सास केसी होनी चाहिए’ ? और युवाओं में मोबाईल के बढ़ते प्रचलन जेसे विषय पर ‘युवाओं के लिए मोबाईल वरदान या अभिशाप’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। सास केसी होनी चाहिए विषय पर प्रथम स्थान श्रीमती उमा मुथा और द्वितीय सुनीता निष्कलंक एंव युवाओं के लिए मोबाईल वरदान या अभिशाप विषय के पक्ष में सुरभि एंव विपक्ष में शिवानी लड्ढा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाद में समारोह पूर्वक कार्यक्रम कर प्रतियोगियों को पुरुष्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिवशंकर सोमानी, विशिष्ट अतिथि सतीश हेड़ा, महिला अध्यक्षा पुष्पा मंत्री और युवा अध्यक्ष गोपाल मंत्री थे वहीँ कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के उपाध्यक्ष महेंद्र देवपुरा ने की।

error: Content is protected !!