ग्राम पंचायत सुहावा में 2218 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ग्राम पंचायत सुहावा के अटल सेवा केंद्र में राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ग्राम पंचायत सुहावा के अटल सेवा केंद्र में राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करते हुए
ब्यावर, 14 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत सुहावा में आयोजित शिविर में 2218 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत सुहावा में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 307, खाता विभाजन धारा 53 का 1, खातेदारी घोषणा 88 के 2, स्थाई निषेधाज्ञा के 4, इजराय के 308 सहित 622 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रा में तरमीम संबंधी 18 कार्य भी हुए।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 426 , खाता दुरूस्ती के 305, खाता विभाजन का 7, सीमाज्ञान के 7, राजस्व नकलंे 446, पासबुक आदिनांक 405 सहित 1596 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2218 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
अतीतमण्ड में शिविर 15 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत अतीतमण्ड में 15 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
जीवाणा में शिविर 15 जून को
ब्यावर, 14 जून। उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत जीवाणा में 15 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
उपखण्ड स्तर पर योग दिवस के आयोजन एवं व्यवस्था संबंधी बैठक 15 जून को
ब्यावर, 14 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को उपखण्ड ब्यावर के सुभाष उद्यान में प्रातः 7 से 8 बजे तक योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त आयोजन के सफल क्रियान्वयन व व्यवस्थाओं के संबंध में उपखण्ड अधिकारी आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सभागार में 15 जून 2016 को सायं 5 बजे बैठक आयोजित की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध तथा होमियोपैथिक आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को उपखण्ड स्तर पर भी योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में योग दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु 15 जून को आयोजित बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, राजकीय व निजी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं राजकीय व निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहेंगे।–00–

विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 14 जून। एवीवीएनएल द्वारा 11 केवी देलवाड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण बुधवार 15 जून को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय श्री नीरज जैन ने बताया कि 11 केवी देलवाड़ा रोड़ फीडर के आवश्यक रखरखाव व मरम्मत कार्य के कारण बुधवार 15 जून को प्रभु की बगीया, उत्सव वाटिका चैराहा, अभिषेक नगर, पपैया गार्डन के आसपास का क्षेत्रा, तंवर काॅलोनी, रूकमणी नगर, गौमाता काॅलोनी, पारस काॅलोनी, लौहार बस्ती, चैहान काॅलोनी, तालाब की पाल, विजयनगर रोड़, पुराना मसूदा रोड़ आदि से संबंधी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–

3 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 14 जून। नोडल अधिकारी लोक अदालत व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के निर्देशानुसार उपखण्ड टाॅडगढ़ की 3 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित किये जाएगे।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत टाॅडगढ़ में 17 जून, बराखन में 19 जून एवं मालातों की बेर में 24 जून को फोलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उक्त सभी शिविर ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे।–00–
20 जून तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 14 जून। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर से सबंधित पानी के मीटर के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–

error: Content is protected !!