बैजनाथ व किशनलाल जाट को शिविर में मिला त्वरित न्याय

दो भाइयों को 25 वर्ष बाद जाति, ब्राह्मण से जाट दर्ज होने पर हुई अपार खुशी

उपखण्ड अधिकारी श्री जगदीश नारायण बैरवा शिविर में प्रार्थी बैजनाथ व किशनलाल जाट को राजस्व रिकार्ड जमाबंदी की प्रति सौंपते हुए
उपखण्ड अधिकारी श्री जगदीश नारायण बैरवा शिविर में प्रार्थी बैजनाथ व किशनलाल जाट को राजस्व रिकार्ड जमाबंदी की प्रति सौंपते हुए
ब्यावर, 14 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत अजमेर जिले के केकड़ी उपखण्ड की ग्राम पंचायत भीमड़ावास में आयोजित शिविर में प्रार्थी भाइयों बैजनाथ व किशनलाल जाट ने भूमि के खाते में जाति ब्राह्मण के स्थान पर सही जाति जाट दर्ज करने का प्रार्थना पत्रा प्रस्तुत किया। जिस पर शिविर में त्वरित कार्यवाही कर 25 वर्ष बाद खातेदारी में जाति जाट दर्ज कर न्याय दिया गया।
उपखण्ड अधिकारी श्री जगदीश नारायण बैरवा के अनुसार प्रार्थी बैजनाथ व किशनलाल जाट ने वर्ष 1990 में ग्राम काचरिया में 4 बीघा 18 बिस्वा भूमि लादू ब्राह्मण से क्रय की थी जिसका नामान्तरण उनके पक्ष में 23 मई 1992 को दर्ज हो गया था। लेकिन भूप्रबन्धक विभाग द्वारा सैटलमेन्ट कार्यवाही के दौरान दोनों भाइयों की जाति जाट के स्थान पर ब्राह्मण दर्ज कर दी गई थी, जिसे सही कराने के लिए दोनों भाई 25 वर्ष से जगह-जगह जाकर प्रयास कर रहे थे।
शिविर प्रभारी श्री बैरवा ने प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार कादेड़ा को सौंपी। नायब तहसीलदार ने पटवारी काचरिया व आईएलआर कादेड़ा से रिकार्ड की जांच करवाई तो सामने आया कि वादीगण ने उक्त 4 बीघा 18 बिस्वा भूमि वर्ष 1990 में लादू ब्राह्मण से क्रय की थी जिसका नामान्तरण क्रेतागण बैेजनाथ व किशनलाल पिता हरजी के नाम पर 23 मई 1992 को दर्ज हो चुका है लेकिन भूप्रबन्ध विभाग द्वारा क्रेतागण की जाति जाट के स्थान पर ब्राह्मण कर दी गई है जिसे दुरूस्त किया जाना चाहिए। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर शिविर प्रभारी ने हाथोंहाथ दुरूस्ती का नामान्तरण दर्ज करवा कर वादीगण को राजस्व रिकार्ड, जमाबंदी की प्रतियां मौके पर ही दिलवाई। सरकारी रिकार्ड में 25 वर्ष बाद अपनी जाति दुरूस्त होने पर बैजनाथ व किशनलाल जाट के चेहरे पर अपार खुशी के भाव नजर आये और उन्होंने राज्यसरकार द्वारा गरीब काश्तकारों को उनके घर के समीप ही इस प्रकार त्वरित न्याय की व्यवस्था करने पर धन्यवाद दिया। –0

error: Content is protected !!