सैटअप परिवर्तन में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों के नहीं होंगे तबादले

वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी
अजमेर 15 जून। शिक्षा विभाग ने पंचायतीराज से शिक्षा विभाग में सैटअप परिवर्तन में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों को उनके वर्तमान स्कूल में ही रखने के निर्देश दिए है। ऐसे सभी शिक्षक वर्तमान में जहां कार्यरत है। उनका पदस्थापन वहीं रखा जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभागीय स्तर पर यह निर्णय लिया गया है कि सैटअप परिवर्तन में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों को उनके वर्तमान पदस्थापित स्थान पर ही रखने की छूट प्रदान की जाए। ऐसे शिक्षक जिनकी सेवा निवृति में सिर्फ 6 महीने शेष है। वे अपने वर्तमान पदस्थापन पर ही कार्य करते रहेंगे। इसी तरह विधवा एवं विकलांग शिक्षक तथा पातेय वेतन पर कार्यरत शिक्षकों को भी यह छूट मिलेगी। जिन शिक्षकों ने इस संबंध में परिवेदना दे रखी है, उन्हें तुरन्त राहत दी जा रही है।

error: Content is protected !!