अजमेर 15 जून। जिला परिषद की साधारण सभा आगामी 17 जून को जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी।
राजस्व लोक अदालत अभियान
कल 8 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर
अजमेर 15 जून। राजस्व लोक अभियान अदालत के तहत कल 16 जून को अजमेर के गाड़ियावास, पीसांगन के गोला, ब्यावर के लोटियाना, किशनगढ़ के सांदोलिया, केकड़ी के मेहरूकलां, मसूदा के हरराजपुरा, भिनाय के छछून्दरा एवं रूपनगढ़ के सिनोदिया ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।
9 ग्राम पंचायतों में होगा जमाबंदी का वाचन कल
अजमेर 15 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत कल 9 ग्राम पंचायतों में आगामी 18 जून को आयोजित होने वाले शिविरों के लिए जमाबंदी का वाचन होगा। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि पुष्कर के कायड़, नसीराबाद के भटियानी, पीसांगन के लीड़ी, ब्यावर के दुर्गावास, किशनगढ़ के अरांई, केकड़ी के पीपलाज, मसूदा के दौलतपुरा प्रथम, सरवाड़ के लल्लाई एवं भिनाय के घाटोल ग्राम पंचायत में जमाबंदी का वाचन होगा।
पालनहार योजना में दस्तावेज आमंत्रित
अजमेर 15 जून। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक सत्रा 2015-16 की अंकतालिका या प्रवेश पत्रा आमंत्रित किए गए है। उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की अंकतालिका प्राप्त नहीं होने से पालनहारों को भुगतान में बाधा आ रही है। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा के पंचायत समिति सिलोरा व अरांई तथा नगर परिषद क्षेत्रा किशनगढ़ में पालनहारों को भुगतान किया जाना है।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सिलोरा एवं नगर परिषद किशनगढ़ क्षेत्रा के पालनहार योजना के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, गैस गोदाम के पास, कोर्ट रोड मदनगंज किशनगढ़ एवं पंचायत समिति अरांई क्षेत्रा के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, दादिया चैराहा अरांई में जमा करा सकते है। दस्तावेज के रूप में अंकतालिका और बोर्ड परीक्षार्थी है तो अंकतालिका या प्रवेश पत्रा जमा कराया जा सकता है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. चतुर्वेदी कल अजमेर में
अजमेर 15 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी कल शाम 5 बजे अजमेर आएंगे। डाॅ. चतुर्वेदी यहां जिला अधिकारियों की बैठक लेने के बाद शाम को महाराजा दाहार सेन के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
हथकरघा बुनकरों को मिलेंगे नगद पुरस्कार, आवेदन आमंत्रित
अजमेर 15 जून। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान करने हेतु आगामी 30 जून तक आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि अजमेर जिले में कार्यरत हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आवेदन के लिए वे बुनकर पात्रा हैं जो कम से कम 3 वर्षों से हथकरघा पर कार्य कर रहे हो तथा उन्होंने इस अवधि में यह पुरस्कार प्राप्त नहीं किया। पात्रा हथकरघा बुनकर सिविल लाइन स्थित जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्रा प्राप्त कर 30 जून तक केन्द्र में जमा करवा सकते है।