बी.एस.टी.सी. की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु 3 दिन शेष

mds 450बी.एस.टी.सी. की ऑनलाईन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु मात्र 3 दिन शेष रह गये हैं। अभ्यर्थी ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन दिनांक 18 जून 2016 तक करवा सकेंगे। अब तक 92 हजार अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है।
बी.एस.टी.सी. समन्वयक प्रो. बी.पी. सारस्वत ने बताया कि प्रदेश के 261 बी.एस.टी.सी. संस्थानों हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् रजिस्ट्रेशन शुल्क 3000/- ई-मित्र के माध्यम से दिनांक 20 जून तक जमा करवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाने के पश्चात् अभ्यर्थी महाविद्यालय/संस्थान हेतु ऑनलाईन विकल्प दिनांक 21 जून 2016 को रात्रि 12 बजे तक भर सकेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु अपना रोल नं., काउंसलिंग सीरियल नं., नाम, माता का नाम, तथा जन्म तिथि अंकित करनी होगी। उन्होंने बताया कि हैल्पलाईन पर अनेक अभ्यर्थियों द्वारा काउंसलिंग सीरियल नं. को मैरिट नं. होने बाबत् बताया गया जबकि काउंसलिंग सीरियल नं. अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु आई.डी. है न कि उनका मैरिट नं. अभ्यर्थी काउंसलिंग सीरियल नं. देखकर भ्रमित न हों कि यह उनकी मैरिट नं. है। चूंकि जो अभ्यर्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हीं अभ्यर्थियों में से मैरिट, श्रेणी एवं आरक्षण नियमानुसार महाविद्यालय आवंटित किये जायेंगे। जो अभ्यर्थी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे उन्हें महाविद्यालय आवंटन हेतु मैरिट में सम्मिलित नहीं किया जायेगा चाहे उनके अधिक अंक आये हों।
बी.एस.टी.सी. में प्रवेश संस्थानुसार मेरिट एवं आरक्षण नियमानुसार दिये जाते हैं इसलिये बी.एस.टी.सी. परीक्षा 2016 में प्रविष्ठ हुए सभी परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। प्रवेश नहीं होने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 3000/- नियमानुसार लौटायी जावेगी।
जिन बी.एस.टी.सी. संस्थानों में इस सत्र हेतु प्रवेश दिया जाना है उन महाविद्यालयों की सूची तथा संस्थान में कितनी सीट हैं इसकी सूचना बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी सूची देखकर प्राथमिकता के क्रम में महाविद्यालय/संस्थानों के विकल्प ऑनलाईन भर सकेंगे। अभ्यर्थियों से उनके चाहे अनुसार 5 जिलों का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। इस ऑपशन में अभ्यर्थी उन जिलों के किसी भी महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु अपनी सहमति ऑनलाईन देगा। समस्त राजस्थान का विकल्प भी खुला रहेगा। जो अभ्यर्थी इस विकल्प का चयन करेगा उस अभ्यर्थी को प्रदेश के किसी भी संस्थान में स्थान रिक्त होने पर प्रवेश दिया जा सकेगा।
काउंसलिंग पश्चात् अभ्यर्थियों को आवंटित संस्थान की सूचना दिनांक 23 जून 2016 को वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जायेगी। अभ्यर्थी बी.एस.टी.सी. की वैबसाईट पर उक्त दिनांक को यह देख सकेंगे कि उन्हें कोन सा संस्थान आवंटित हुआ है।
जिन अभ्यर्थियों को संस्थान आवंटित हुआ है उन अभ्यर्थियों को शेष प्रवेश शुल्क राशि 8357/- आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में चालान के माध्यम से जमा करवानी होगी। अभ्यर्थी 24 जून से 01 जुलाई तक अपना प्रवेश शुल्क बैंक में जमा करवा सकेंगे।
अभ्यर्थियों को दिनांक 24 जून 2016 से 02 जुलाई 2016 के मध्य आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी। जो अभ्यर्थी उक्त अवधि में संस्थान में रिपोर्टिंग करने में असमर्थ होंगे उन अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु आगे अवसर नहीं दिया जायेगा। तथा उनका स्थान रिक्त मानते हुए अन्य अभ्यर्थियों को रिक्त स्थान पर संस्थान आवंटित किये जायेंगे।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि अभ्यर्थी अंतिम तिथी का इंतजार किये बिना शीघ्रातीशीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाकर रजिस्ट्रेशन शुल्क ई-मित्र में जमा करवाएं चूंकि अंतिम दिनों में सर्वर पर लोड पड़ने के कारण सर्वर स्लो होने की संभावना बनी रहती है अतः अभ्यर्थी समय रहते रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि उन्हें अंतिम दिनों में सर्वर लोड के कारण परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
प्रो. सारस्वत ने बताया कि एक बार आवंटित संस्थान को किसी भी स्थिति में परिवर्तित नहीं किया जायेगा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानान्तरण/ पारस्परिक स्थानान्तरण किसी भी स्थिति में नहीं किया जायेगा।
अभ्यर्थियों की सुविधार्थ बी.एस.टी.सी. संस्थानों में भी निःशुल्क हैल्पलाईन व्यवस्था रहेगी जहां अभ्यर्थी किसी भी समस्या का समाधान करवा सकेंगे। अभ्यर्थी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बी.एस.टी.सी. कार्यालय के दूरभाष सं. 0145-2787083 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा हैल्पलाईन नं. 7340610702, 7340610703 पर भी सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
समन्वयक बी.एस.टी.सी. 2016
मो. 9414007655

error: Content is protected !!