मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर

DSCN1933फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) 16 जून । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन गुरुवार को सहकारी समिति परिसर सीसवाली में किया गया । शिविर में अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश हरिमोहन गुप्ता बारां व् मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुजफ़्फ़र चौधरी बारां, तथाअति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्र सिंह मांगरोल, उपखण्ड अधिकारी एस के बुनकर मांगरोल, विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा अंता, तहसीलदार मुबारिक हुसैन मांगरोल, नायब तहसीलदार हरिप्रकाश गुप्ता सीसवाली, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक रामराज मीणा बारां, की उपस्थिति में दस दिव्यंगो को ट्राईसाइकिल, व् एक श्रवण यंत्र तथा 127 लोगो को पेंशन के पीपीओ, चतर्भुज पटवा को 42 वर्ष बाद खातेदारी पट्टा मिला जिसको पाकर वह खुश हो गया । मूली लाल पुत्र कल्याण को डिग्री जारी किये गए । शिविर को सम्बोधित करते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायधीश हरिमोहन गुप्ता ने कहा की राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया । उन्होंने कहा की पीड़ित को लाभान्वित करवाने का कार्य उत्प्रेरक के रूप में कर रहे है । पीड़ित के दर्द को एक दम तो कम नहीँ किया जा सकता है । पर उसके के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे है । अथितियों का वकील कर्मवीर शर्मा , चंद्रप्रकाश पारेता, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार आर्य, विकास पोरवाल, अमित गौड़, मनोज गालव, दयाकृष्ण धाकड़, श्याम पारेता, बुद्धिप्रकाश मालव , पुर्व सरपंच नरेश जैन ने फ़ूल मालाओ से स्वागत किया गया । वहीँ सरपंच ममता जैन की और से तीनों न्यायिक अधिकारियो का भारतीय संस्क्रति के तहत साफा बन्धन किया गया । शिविर में ब्लॉक सीएमएचओ डॉ एस पी गर्ग, चिकित्सा अधिकारी डॉ जय किशन मीणा, डॉ देवेन्द्र गुलाटी, एन आर एच एम् प्रोग्राम मैनेजर आबिद हुसैन, कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग आनंद कुमार ओझा, जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र सुमन,सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्याम बिहारी मालव, वार्डन रविकांत मीणा, कम्पाउंडर कैलाशचन्द नागर, सहित समस्त् राजस्व विभाग की टीम मौजूद थी । कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता हरिनारायण सिंह ने किया । वहीँ न्याय आपके द्वार शिविर में कई किसानो को लाभन्वित किया गया ।

error: Content is protected !!