वर्ष 2016-17 में जिले के 16 अरब 32 करोड़ 53 लाख (163253 लाख) के विकास कार्यो के बजट पर विभाग वार हुई चर्चा

जिला आयोजना समिति की बैठक में विकास कार्यो की विभागवार की गयी समीक्षा

a1अजमेर 17 जून। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला आयोजना समिति की बैठक में कृषि एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं को मुद्दा छाया रहा । जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा द्वारा वर्ष 2015-16 में कराये गए विकास कार्यो की विभाग वार प्रगति से अवगत कराते हुए वर्ष 2016-17 में जिले में 20 विभागों के प्रस्तावित विकास कार्यो के बजट राषि 163253 लाख के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा कृषि एवं पशुपालन विभाग की जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक नही पहंुचने की षिकायत की गयी , जिस पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने गंभीरता से लेते हुए जिला परिषद सदस्यों द्वारा चाही सूचना को निर्धारित सात दिवस उपलब्ध कराने के निर्देष दिये गए। बैठक में जिला आयोजना अधिकारी बीना वर्मा द्वारा वर्ष 2016-17 में कराये जाने वाले विकास कार्यो के प्रस्तावित बजट के योजनावार मद के बारे में विभाग वार अवगत कराते चर्चा की गयी। बैठक में चिकित्सा, षिक्षा, जलदाय, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, यातायात विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबधित वित्तिय एवं भौतिक रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गयी। आयोजना समिति की बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविन्द कुमार सांगवा, वरिष्ठ लेखाधिकारी जिला परिषद राजकिषोर मीणा, महानरेगा अधिषाषी अभियंता एनके टाक, जितेन्द्र मैनारिया, कबीर अख्तर, कृषि विभाग उपनिदेषक वीके शर्मा, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, विकास अधिकारी एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के विकास कार्यो के लिए इन विभागों के बजट पर हुई चर्चाः- जिला आयोजना समिति की बैठक में वर्ष 2016-17 में प्रस्तावित विकास कार्यो के वित्तिय एवं भौतिक प्रगति को लेकर कृषि विभाग 3953 लाख, उद्यान विभाग 523 लाख, भूं-सरक्षण विभाग 1920 लाख, पशुपालन एवं मतस्य विभाग 457 लाख, उर्जा विभाग 9613 लाख, जलदाय विभाग 14769 लाख, षिक्षा विभाग 30177 लाख, चिकित्सा विभाग 12831 लाख, ग्रामीण विकास विभाग 23754 लाख,पंचायतराज विभाग 21608 लाख मिड डे मिल 2469 लाख, उद्योग विभाग 204 लाख,सार्वजनिक निर्माण विभाग 12606 लाख, आईसीसीडीएस विभाग 3301 लाख, महिला विकास अभिकरण 156 लाख, नगरीय एवं शहरी विकास 6737 लाख, वन विभाग 393 लाख, समाज कल्याण विभाग 15602 लाख, जनवितरण प्रणाली 1046 लाख, पर्यटन विभाग 173 लाख, जनजाति क्षेत्र विकास 76.34 लाख, जलसंसाधन विभाग 749 लाख एवं राजस्थान कौषल आजिविका विकास निगम 126 लाख के बजट पर चर्चा की गयी।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर

error: Content is protected !!