अजमेर 17 जून। जिला प्रमुख वंदना नोगिया की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की साधारण सभा में पेयजल का मुद्दा छाया रहा। सभी जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समितियों के प्रदान द्वारा पेयजल की समस्यों को लेकर बैठक में जिला कलक्टर गौरव गोयल से षिकायत करने पर जलदाय विभाग द्वारा प्रपोजल तैयार कर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 हेण्डपम्प एवं 5-5 ट्यूबवेल लगाने के निर्देष दिये गए।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी किषोर कुमार ने बताया कि बैठक में चिकित्सा, षिक्षा, जलदाय, विद्युत विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग, यातायात विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबधित अनुपालना रिपोर्ट के संबध चर्चा की गयी। बैठक में उपस्थित जिला कलक्टश्र गौरव गोयल ने सभी जिला परिषद सदस्यों, प्रधान द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों की समस्याओं से रूबरू होते हुए उपस्थित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए सात दिवस में निस्तारण कर अवगत कराने के निर्देष दिये। साधारण सभा में खराब हेण्डपम्प को ठीक कराने के मुद्दे पर जिले के सभी विकास अधिकारियों एवं जलदाय विभाग सयुक्त टीम का गठन कर तीन दिवस जिले के सभी हेण्डपम्प ठीक कर राहत देने के निर्देष दिये गए। ब्यावर श्री सिमेन्ट द्वारा किये जा रहे भू जल दोहन की षिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर गोयल ने वरिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक को जांच कर सोमवार को समीक्षा बैठक में रिपोर्ट करने के निर्देष दिये गए। बैठक में जिला कलक्टर गौरव गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी किषोर कुमार, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविन्द कुमार सांगवा, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, विकास अधिकारी एवं जिले के सभी विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।
फोटो केप्सनः-01 से 05
जिला परिषद सभागार में आयोजित साधारण सभा में उपस्थित अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419