जिले में माह जुलाई के लिये 2154 मैट्रिक टन गेहूॅ का आवंटन

jaisalmer newsगोपालसिंह जोधा / जैसलमेर, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिले के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों (अन्त्योदय परिवारों सहित) के लिये माह जुलाई के लिये 2154 मेट्रिक टन गेहू का आवंटन किया गया है। जिला रसद अधिकारी औंकार सिंह कविया ने इस आवंटित गेहूॅ का थोक विक्रेताओं को पंचायत समिति एवं नगरीय निकायवार उप आवंटन कर दिया है।
आदेश के अनुसार जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार को 1145 मैट्रिक टन गेहूॅ तथा पोकरण क्रय विक्रय सहकारी समिति को 1024 मैट्रिक टन गेहूॅ का उप आवंटन कर दिया है।

error: Content is protected !!