पीडित मानवता की सेवा का सबसे अच्छा माध्यम रक्तदानः नागर

धाकड़ महासभा ने स्थापना दिवस पर किया रक्तदान

br2फ़िरोज़ खान बारां, ( राजस्थान ) ।20 जून। अखिल भारतीय धाकड़ महासभा का स्थापना दिवस सोमवार को धाकड़ छात्रावास में उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 121 यूनिट रक्तदान हुआ। महामंत्री हरदयाल नागर व सचिव सुरेन्द्र कुमार नागर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खानपुर विधायक नरेन्द्र नागर थे। विषिश्ट अतिथि पूर्व विधायक षिवनारायण नागर, जिला प्रभारी धाकड़ महासभा रामप्रसाद नागर, वार्ड पार्शद व पूर्व भाजपा अध्यक्ष युवा मोर्चा निर्मल माथोडिया थे। अध्यक्षता सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने की। किसान मोर्चा के षंकरलाल नागर, बंषीलाल नागर, भाजपा जिला महामंत्री देवेंद्र बामला समेत अन्तिमा नागर, मधुबाला, ऐष्वर्या नागर आदि ने रक्तदान किया। षिविर में बाबूलाल पोटर ने 127वीं बार रक्तदान किया। षिविर को सफल बनाने के लिए षिविर प्रभारी चन्द्रमोहन नागर बलदेवपुरा, हेमराज सहरोद, छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित नागर, युवासंघ के हिमांषु धाकड़, धाकड़ छात्र परिशद के अध्यक्ष ललित धाकड़, छात्रसंघ महासचिव हरिष नागर ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी सहित छबडा ब्लाॅक अध्यक्ष षंकरलाल नागर, बारां ब्लाॅक अध्यक्ष ललित नागर, अन्ता अध्यक्ष बिहारीलाल मालव व ओमप्रकाष नागर अलीपुरा, अटरू अध्यक्ष रामेष्वर नागर मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष नागर ने बताया कि इस अवसर पर संगोश्ठी का भी आयोजन किया। इसके बाद विधायक नरेन्द्र नागर ने पौधारोपण किया। उन्हांेने कहा कि पीडित मानवता की सेवा का सबसे अच्छा माध्यम रक्तदान है। कार्यक्रम के अध्यक्ष सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने रक्तदान एवं पौधारोपण षिविर को धाकड़ समाज की अच्छी पहल बताते हुऐ कहा कि ऐसे आयोजन से समाज की एकता मजबूत होती है। अन्य समाज भी जनसेवा के लिए पे्ररित होते हैं। षिविर में डाॅ. सुमित परुथी के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों ने सहयोग किया। इससे पूर्व संरक्षक राधाकिषन नागर, बंषीलाल नागर, बिरधीलाल एक्सरे, रघुनन्दन सम्बलपुर, नन्दकिषोर, गिरिराज नागर सहरोद, मोहनलाल नागर एडवोकेट, बृजमोहन मेहता, ष्याम मनोहर सीसवाली आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बांधकर स्वागत किया गया। संचालक सुरेष कुमार नागर बमोरीकलां ने किया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष नागर व महामंत्री हरदयाल नागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!