पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक 84 फीसदी ज्यादा मामले निबटाए
फ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान ) 20 जून। सालों से लंबित पड़े राजस्व प्रकरणों का तुरंत निपटारा कर ग्रामीण किसानों को राहत पहुंचाने के प्रयास के रुप में प्रारम्भ किए गए राजस्व लोक अदालत अभियान- न्याय आपके द्वार 2016 के तहत जिले ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अभी तक 84 प्रतिशत अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया है। 15 जुलाई तक लगने वाले राजस्व शिविरों के आयोजन के पश्चात यह आंकड़ा नई ऊंचाइयों को छूएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि पिछले वर्ष 18 मई से 30 जुलाई तक के मध्य जिले में कुल 266 राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया था जिनमें 52 हजार 598 प्रकरणों का निस्तारण किया गया था। इस वर्ष 9 मई से प्रारम्भ हुए अभियान के तहत 17 जून तक 220 राजस्व शिविर आयोजित कर 96 हजार 381 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। पूरे प्रदेश में मिल रहे जबरदस्त समर्थन को देखते हुए राज्य सरकार ने अभियान की अवधि से 1 जुलाई से बढ़ा कर 15 जुलाई तक कर दी है। जिले के अभी तक के प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि कुल निस्तारित प्रकरणों की संख्या इस वर्ष डेढ लाख से ज्यादा पहुंच जाएगी जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब तीन गुना होगी। जिला प्रदेश के उन चुनिंदा जिलों में शामिल हैं जहां प्रकरणों के निस्तारण में ऐसी शानदार बढ़ोतरी देखी गई है।
पिछले साल जितने तो इस बार फर्द दुरुस्ती के मामले
आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलेगा कि पिछले वर्ष जिले में कुल जितने प्रकरणों का निस्तारण किया गया, लगभग उतने तो इस बार फर्द दुरुस्ती के प्रकरण निस्तारित कर दिये गए हैं। इस बार फर्द दुरुस्ती के कुल 51 हजार 762 प्रकरण निबटाए गये है जबकि पिछली बार निस्तारित कुल प्रकरणों की संख्या ही 52 हजार 598 थी। संख्या के लिहाज से नामान्तरण के प्रकरण दूसरे स्थान पर आते हैं। पिछले वर्ष 12 हजार 648 नामान्तरण के प्रकरण निस्तारित किए गये थे जबकि इस वर्ष अब तक 15 हजार 577 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसी प्रकार इस वर्ष अब तक 12 हजार 313 राजस्व नकलें प्रदान की गई हैं। धारा 136 के तहत खाता दुरुस्ती के 8 हजार 372 प्रकरण, विभाजन के 1 हजार 894 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के तहत सभी पंचायत मुख्यालयों पर एक से कम एक शिविर लगाया जा रहा है। जहां प्रकरणों की संख्या अधिक है वहां पर फॉलोअप कैंप लगाकर मामले निबटाए जा रहे हैं।
—————
योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीराम स्टेडियम में
जिला प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा होंगे मुख्य अतिथि
बारां, 20 जून। विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम श्रीराम स्टेडियम में प्रात: 7 से 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी उम्र वर्ग के हजारों लोग भाग लेंगे। आयोजन समिति अध्यक्ष जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी बाबूलाल वर्मा होंगे। जिला प्रमुख नंदलाल सुमन व बारां-अटरू विधायक रामपाल मेघवाल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के नोडल जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि एक घंटे के योग कार्यक्रम की शुरुआत में योग के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। उसके बाद प्रार्थना के साथ योगाभ्यास प्रारम्भ होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न योगासनों व प्राणायाम की जानकारी दी जाएगी। अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने के प्रयास किए गये हैं ताकि वे स्वस्थ रहते ही योगाभ्यास की आदत डालें। इसके साथ ही ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
—————-
प्रभारी मंत्री आज बारां में
बारां, 20 जून। परिवहन राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी बाबूलाल वर्मा मंगलवार को बारां में रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे विश्व योग दिवस पर प्रात: 7 श्रीराम स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। दिन में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सायंकाल जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।