भारत विकास परिषद, अजमेर मुख्य शाखा एंव युवा शाखा अजमेर द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर निःशुल्क योगाभ्यास शिविर का आयोजन स्थानिय केशव नगर पार्क, वैशाली नगर अजमेर पर प्रातः 6 से 7ः30 बजे किया गया। मुख्य शाखा अध्यक्ष श्री सुरेश गाबा ने बताया कि शिविर में आर्ट आफ लिंविग, अजमेर के डा॰ श्री पृथ्वीराज नारंग ने सभी अभ्यार्यीयों को योगाभ्याय कराया । युवा शाखा अध्यक्ष निखिल शाह के बताया कि शिविर में दोनो शाखा के सदस्य एंव स्थानिय लोगो भाग लिया। शिविर में परिषद के राधेश्याम अग्रवाल, मोहनलाल कुमावत, राजेश अग्रवाल, विभोर गर्ग, विनोद कपूर, सुभाष चादना, दिलिप पारिख, आर्शिष गार्गीया, अनुपम गोयल, मोहित बसंल, अनुज गर्ग, विजय ईनाणी, विकास पालीवाल, सुनिल गर्ग, गौरव पोरवाल, अक्षय गोयल आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
श्री सुरेश गाबा
मुख्य शाखा अध्यक्ष
भारत विकास परिषद, अजमेर
9887037851